जमीनी विवाद को लेकर मारपीट

रजौली । थाना क्षेत्र के सवैयाटांड़ पंचायत अंतर्गत सिमरातरी गांव के अनवर मियां ने रजौली थाने में मारपीट की शिकायत दर्ज कराई है। आवेदन में अनवर ने कहा कि इलियास मियां इमरान मियां नूर मिया कादिर मियां साबिर मियां उस्मान मियां सलीम मियां व मुन्ना मिया द्वारा ट्रैक्टर से मेरे खेत में लगे मकई की फसल को जबरन जोता जा रहा था।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 05:45 PM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2020 05:45 PM (IST)
जमीनी विवाद को लेकर मारपीट
जमीनी विवाद को लेकर मारपीट

रजौली । थाना क्षेत्र के सवैयाटांड़ पंचायत अंतर्गत सिमरातरी गांव के अनवर मियां ने रजौली थाने में मारपीट की शिकायत दर्ज कराई है। आवेदन में अनवर ने कहा कि इलियास मियां, इमरान मियां, नूर मिया, कादिर मियां, साबिर मियां, उस्मान मियां, सलीम मियां व मुन्ना मिया द्वारा ट्रैक्टर से मेरे खेत में लगे मकई की फसल को जबरन जोता जा रहा था। मना करने पर उन लोगों ने लाठी-डंडा, लात-मुक्का एवं लोहे की चैन से मारकर बुरी तरह जख्मी कर दिया। मुन्ना मियां ने लोहे के चेन से सिर पर दे मारा। जिससे सर बुरी तरह से फट गया और खुन बहने लगा। चीख-पुकार सुनकर बचाने आ रहे मेरे भाई एवं लड़का को भी वे लोग मारकर जख्मी कर दिया। घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चिकित्सक डॉ. दिलीप कुमार ने उपचार किया। घायल अनवर मियां ने कहा कि पहले भी सभी लोग जमीन एवं खेत के विवाद को लेकर कई बार मारपीट कर चुके हैं। जिसको लेकर थाने को भी सूचना दिया हूं। थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर सुजय बिद्यार्थी ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी