वक्फ की संपत्ति से हटेगा अतिक्रमण : मेजर

नवादा। जिला सुन्नी वक्फ बोर्ड की नई कमेटी की पहली बैठक सोमवार को स्थानीय होटल में आयोजि

By Edited By: Publish:Tue, 04 Oct 2016 02:51 AM (IST) Updated:Tue, 04 Oct 2016 02:51 AM (IST)
वक्फ की संपत्ति से हटेगा अतिक्रमण : मेजर

नवादा। जिला सुन्नी वक्फ बोर्ड की नई कमेटी की पहली बैठक सोमवार को स्थानीय होटल में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता बोर्ड के जिलाध्यक्ष इकबाल हैदर खां मेजर ने की। मुफ्ती इनायतुल्लाह कासमी के तिलावते कुरान से बैठक की कार्रवाई शुरु हुई। अध्यक्ष मेजर ने कहा कि प्राथमिकता के तौर पर जिले में वक्फ की संपत्ति से अवैध कब्जा व अतिक्रमण हटाने का प्रयास किया जाएगा। जिले भर में वक्फ संपत्ति के अधीनस्थ दुकानों का किराया वाजिब तौर पर लिया जाएगा। इस कार्य को अगले पांच महीने में सर्वे कर सूचीबद्ध कर लिया जाएगा। उन्होंने उड़ी में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही भारतीय सेना द्वारा पीओके में चलाये गये सर्जिकल आपरेशन का समर्थन करते हुए सेना के प्रति आभार प्रकट किया। बैठक में सर्वसम्मति से कई प्रस्ताव पारित किये गये। वक्फ की संपत्ति की संख्या व सर्वे सूची आयुक्त व जिला प्रशासन से उपलब्ध कराने की मांग की गई। जिन प्रखंडों में वक्फ की संपत्तियां हैं, उन प्रखंडों में वक्फ की सब कमेटी गठित किये जाने पर चर्चा हुई। सर्वे के बाद वक्फ की संपत्तियों पर बोर्ड लगाने, सर्वे के बाद वक्फ की जमीन पर अतिक्रमण को खाली कराने और प्रत्येक महीने के अंतिम शनिवार को कमेटी की बैठक करने का निर्णय लिया गया। मौके पर उपाध्यक्ष प्रो. इलियासउद्दीन, सचिव मौलाना अबु सालेह नदवी, शकील अहमद, हाजी मो. सनाउल्लाह, मौलाना नौशाद आलम कासमी, अतहर हुसैन, मो. हसनैन वाएज, मुमताज आलम, मो. तारिक, हाजी नौशाद अहमद, शहाब आलम, मो. मुरशीद, मो. ताहिर मलिक उर्फ गुड्डू आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी