किसानों ने सीखे मशरूम उत्पादन के गुर

राष्ट्रीय पोषण माह के अवसर पर आयोजित हुआ कार्यक्रम ---------- फोटो-8 --------- संवाद स

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 06:19 PM (IST) Updated:Tue, 29 Sep 2020 05:12 AM (IST)
किसानों ने सीखे मशरूम उत्पादन के गुर
किसानों ने सीखे मशरूम उत्पादन के गुर

राष्ट्रीय पोषण माह के अवसर पर आयोजित हुआ कार्यक्रम

----------

फोटो-8

---------

संवाद सहयोगी, रजौली : प्रखंड क्षेत्र के धमनी पंचायत के बुढि़यासाख गांव में राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत कृषि विज्ञान केंद्र और भारतीय जन उत्थान परिषद के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें किसानों को मशरूम के उत्पादन को लेकर जानकारी दी गई। किसानों को मशरूम का किट भी उपलब्ध कराया गया। कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक कल्पना सिन्हा ने ग्रामीणों को बताया कि किस तरह से हम लोग मशरूम को लगाएं। मशरूम काफी लाभप्रद है। उपस्थित किसानों ने संस्था के वैज्ञानिकों से मशरूम की खेती के बारे में कई तरह की जानकारी ली। वरीय वैज्ञानिक ने कहा कि आप हौसला बुलंद कर मशरुम का खेती करें और अच्छे आमदनी का स्त्रोत बनाएं। इस मौके पर डॉक्टर विकास कुमार, भारतीय जन उत्थान परिषद के परियोजना समन्वयक किशनगंज मीज, तरुण कुमार, केशव कुमार मंडल, गांव के किसान दिवाकर सिंह, सुरेंद्र कुमार, रीना देवी, विनोद सिंह आदि दर्जनों ग्रामीणउपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी