दोगुने कीमत पर खाद खरीद रहे किसान

खाद की कालाबाजारी से किसान परेशान संवाद सूत्र रजौली यूरिया नहीं मिलने से प्रखंड क्षेत्र क

By JagranEdited By: Publish:Fri, 28 Aug 2020 10:04 PM (IST) Updated:Fri, 28 Aug 2020 10:04 PM (IST)
दोगुने कीमत पर खाद खरीद रहे किसान
दोगुने कीमत पर खाद खरीद रहे किसान

खाद की कालाबाजारी से किसान परेशान

संवाद सूत्र, रजौली : यूरिया नहीं मिलने से प्रखंड क्षेत्र के किसानों के सामने विकट समस्या उत्पन्न हो गई है। किसान शंभू सिंह उर्फ कक्कू सिंह ने कहा कि रजौली में अधिकृत खाद विक्रेता बिस्कोमान के द्वारा किसानों को खाद नहीं दिया जा रहा है। राजद अध्यक्ष राकेश कुमार व कांग्रेस अध्यक्ष रामरतन गिरी ने यूरिया की कालाबाजारी व किसानों को दर -दर की ठोकरें खाने पर कहा कि यहां कि सरकार व सिस्टम फेल है। यूरिया की व्यापक कालाबाजारी और किल्लत के चलते किसान परेशान हैं। खाद के लिए किसान दर-दर भटकने के लिए मजबूर है। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि जल्द से जल्द अगर खाद की व्यवस्था नहीं की गई तो हमें धरना-प्रदर्शन करने को बाध्य होना पड़ेगा। कहा कि जिस तरह से बिस्कोमान से यूरिया खाद गायब है, उससे यह साफ होता है कि यहां यूरिया की कालाबाजारी सरकारी संरक्षण में की जा रही है। कालाबाजारी के चलते 266 रुपये बोरी यूरिया को किसान 450 से 500 रुपये में खरीदने को मजबूर हैं। वहीं बिस्कोमान मैनेजर अमित कुमार ने कहा कि रैक नहीं लग रहा है। इसलिए दिक्कत हो रही है। वहीं किसानों का कहना है कि मैनेजर गुपचुप तरीके से अपने चहेते लोगों को खाद दे रहे हैं। इस संबंध में प्रखंड कृषि पदाधिकारी हंस कुमार आंचल ने कहा कि खाद की किल्लत चल रही है, इसको लेकर अधिकारियों को सूचित किया गया है। जल्द ही यूरिया का रैक आने वाला है। उपलब्धता के बाद किसानों को खाद मिलना शुरू हो जाएगा।

chat bot
आपका साथी