दसवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं को दी गई विदाई

नवादा गुरु शिष्य की परंपरा में भले ही टीकाकारों ने गुरु द्रोणाचार्य को बदनाम किया गया। लेकिन इसके कारण एकलव्य को श्रेष्ठ धनुर्धर के रूप में पहचान मिली।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 07 Feb 2021 11:53 PM (IST) Updated:Sun, 07 Feb 2021 11:53 PM (IST)
दसवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं को दी गई विदाई
दसवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं को दी गई विदाई

नवादा: गुरु शिष्य की परंपरा में भले ही टीकाकारों ने गुरु द्रोणाचार्य को बदनाम किया गया। लेकिन इसके कारण एकलव्य को श्रेष्ठ धनुर्धर के रूप में पहचान मिली। यह बातें रविवार को नगर के न्यू एरिया मोहल्ला स्थित फ्रंटलाइन कोचिग इंस्टीच्यूट में आयोजित दसवीं कक्षा के छात्रों की विदाई समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहंचे मगध विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. भारत भूषण ने कही। समारोह की अध्यक्षता संस्थान निदेशक बिजय कुमार एवं संचालन हिदी शिक्षक शंभू विश्वकर्मा ने किया। संस्कृत शिक्षक अजय पांडेय ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर समारोह का विधिवत शुरुआत किया गया। संस्थान निदेशक द्वारा समारोह में पहुंचे कृष्ण मेमोरियल कॉलेज के इतिहास विभागाध्यक्ष देवेन्द्र कुमार सिन्हा, वीएम कॉलेज पावापुरी के हिदी विभागाध्यक्ष रतन कुमार मिश्र, फ्रंट लाइन पब्लिक स्कूल के प्राचार्य योगेन्द्र प्रसाद सिंह आदि को अंग वस्त्र एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। दसवीं कक्षा के बच्चों ने अपने शिक्षकों को अंग वस्त्र देकर आशीर्वाद प्राप्त किया। वहीं नवमी कक्षा के बच्चों ने अपने सीनियर दसवीं कक्षा के बच्चों को पुष्प गुच्छ प्रदान कर विदाई दी। दूसरे सत्र में शिक्षकों ने आशीर्वचन एवं संवेदनशील उद्गार से सभी बच्चे बच्चियों का उत्साह चरम पर पहुंचा दिया। शिक्षक राजीव कुमार ,सुनील कुमार, संतोष कुमार , मुख्य अतिथि भारत भूषण, देवेन्द्र कुमार सिन्हा,रतन कुमार मिश्र आदि ने बच्चों को परीक्षा में सफल होने का आर्शीवाद दिया। मुख्य अतिथि द्वारा दसवीं कक्षा के छात्रों को पुरस्कृत किया गया। शिक्षक शंभू विश्वकर्मा ने हिदी विषय में बेहतर प्रदर्शन के लिए एक छात्र को पुरस्कार के रूप में हिदी शब्दकोश प्रदान किया। इस वर्ष का पुरस्कार कोमल कुमारी को प्रदान किया गया। मुख्य अतिथि ने दसवीं कक्षा में नवम के छात्रों के साथ फीता काटकर प्रवेश किया। और केक काटकर दसवीं नए सत्र की शुरुआत की गई। कार्यक्रम के अंत में निदेशक ने सभी अगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापन किया। और छात्रों से अपील की कि अच्छे अंक से मैट्रिक पास करने के बाद पुन: इस संस्थान में इंटर की बेहतर शिक्षा के लिए नामांकन कराएं।

chat bot
आपका साथी