विश्व जनसंख्या स्थिरता दिवस पर परिवार कल्याण मेला का शुभारंभ

नवादा विश्व जनसंख्या स्थिरता दिवस पर सदर प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में परिवार कल्याण मेला का रविवार को शुभारंभ किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Jul 2021 10:38 PM (IST) Updated:Sun, 11 Jul 2021 10:38 PM (IST)
विश्व जनसंख्या स्थिरता दिवस पर परिवार कल्याण मेला का शुभारंभ
विश्व जनसंख्या स्थिरता दिवस पर परिवार कल्याण मेला का शुभारंभ

नवादा : विश्व जनसंख्या स्थिरता दिवस पर सदर प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में परिवार कल्याण मेला का रविवार को शुभारंभ किया गया। साथ ही प्रचार-प्रसार के लिए सारथी रथ निकाली गई। सदर प्रखंड पीएचसी परिसर से उपाधीक्षक डॉ.अजय कुमार व चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.अशोक कुमार ने हरी झंडी दिखाकर सारथी रथ को रवाना किया। उपाधीक्षक ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से जनसंख्या नियंत्रण के लिए लगातार कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं। परिवार नियोजन मेला का भी आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विश्व जनसंख्या स्थिरता दिवस पर जिलेभर में परिवार नियोजन पखवाड़ा की शुरूआत की गई है, जो 11 से 31 जुलाई तक चलेगा। सभी पीएचसी में परिवार नियोजन मेला लगाया गया है। विभाग के चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी को ड्यूटी पर लगाया गया है। कार्यक्रम के माध्यम से आमजनों को परिवार नियोजन के साधन और परामर्श मिलते रहेंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पॉपुलेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया द्वारा तकनीकी सहयोग किया जा रहा है। स्थानीय जनप्रतिनिधि व आमजनों को भी सहयोग जरूरी है। चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.अशोक प्रसाद ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से परिवार नियोजन मेला के माध्यम से जनसंख्या नियंत्रण के लिए गर्भनिरोधक मालाएं व छाया गोली, अंतरा सूई, कॉन्डम आदि नि:शुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके अलावा महिला बंध्याकरण, पुरुष नसबंदी के लिए परामर्श दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विभाग की ओर से प्रति महिला बंध्याकरण पर 2 हजार रूपये एवं प्रति पुरुष नसबंदी के लिए 3 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि देने का प्रावधान है। पॉपुलेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया के कार्यक्रम पदाधिकारी पप्पू कुमार ने कहा कि राज्य स्वास्थ्य समिति के द्वारा जिले के हरेक प्रखंड में प्रचार-प्रसार के लिए सारथी रथ भेजा गया है। जिस पर प्रचार-प्रसार के लिए बैनर और माइक लगा है। यह प्रचार वाहन पांच दिनों तक गांव-गांव जाकर लोगों को परिवार नियोजन के साधन और फायदे के बारे में लोगों को जागरूक करेगा। उन्होंने आमजनों को परिवार नियोजन पखवाड़ा का लाभ उठाने की अपील की। मौके पर बीएचएम तहसीम अहमद जाफरी,बीसीएम धनपत प्रसाद, नीरज कुमार,परिवार कल्याण कार्यकर्ता अर्चना भारती, गरिमा कुमारी समेत आशा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी