कार्यपालक सहायकों ने थाली पीटकर किया प्रदर्शन

जासंनवादा बिहार राज्य कार्यपालक सहायक संघ नवादा एवं गोप गुट महासंघ के बैनर तले स्थायीकर

By JagranEdited By: Publish:Fri, 19 Mar 2021 12:41 AM (IST) Updated:Fri, 19 Mar 2021 12:41 AM (IST)
कार्यपालक सहायकों ने थाली पीटकर किया प्रदर्शन
कार्यपालक सहायकों ने थाली पीटकर किया प्रदर्शन

जासं,नवादा: बिहार राज्य कार्यपालक सहायक संघ नवादा एवं गोप गुट महासंघ के बैनर तले स्थायीकरण समेत अन्य मांगों को लेकर समाहरणालय के समीप रैन बसेरा में चल रहा अनिश्चितकालीन हड़ताल गुरुवार को चौथे दिन भी जारी रहा। कार्यपालक सहायक अपनी मांग को लेकर रैन बसेरा में धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यपालक सहायकों ने थाली पीटकर सरकार के तुगलकी फरमान का विरोध किया। साथ ही राज्य सरकार हाय-हाय, बीपीएसएम हाय-हाय, हमारी मांगे पूरी करो आदि नारेबाजी की। संघ के जिलाध्यक्ष अविनाश कुमार पासवान ने कहा कि हड़ताल के कारण प्रखंड, अनुमंडल और जिला मुख्यालयों के आरटीपीएस काउंटर पर कामकाज ठप पड़ गया है। जाति, आवासीय व आय प्रमाण पत्र, दाखिल खारिज समेत आमजनों से जुड़े कामकाज चार दिनों से बंद पड़ा है। विद्युत विभाग में नया कनेक्शन देने, बिल सुधार समेत कई आवश्यक कार्य प्रभावित हो रहा है। सरकार की सोच आउट सोर्स एजेंसी से परीक्षा लेने व बेल्ट्रॉन में मर्ज करने की बात को पूरी नहीं होने देंगे। जबतक हमसबों का मांग पूरा नहीं होगा तबतक हड़ताल जारी रहेगा। इस मौके

पर उपाध्यक्ष विवेकानंद, सचिव दिनेश कुमार, पूर्व अध्यक्ष गिरीश कुमार, विकाश कुमार सिन्हा, रवि कुमार, रविद्र कुमार निराला, राहुल कुमार, रवि रंजन, प्रमोद कुमार, नीलम कुमारी, अनामिका कुमारी, कुणाल कुमार, पुरुषोतम कुमार, प्रदीप कुमार चैाधरी, सविता कुमारी, मालती कुमारी, अर्चना कुमारी, किरण कुमारी, कंचन लता, नेहा कुमारी, पिटू कुमार, रवि कुमार, अखिलेश राज कुमार, रोहित कुमार, प्रवीण कुमार, संजय कुमार, अजय कुमार, रानी कुमारी, पिकी भारती, ब्यूटी कुमारी, मनीषा कुमारी, अंजलि, मंजू कुमारी समेत सैंकडा़े कार्यपालक सहायक शामिल थे।

chat bot
आपका साथी