समाज का हर व्यक्ति कानूनी जानकारी पाने का हकदार : जिला जज

नवादा। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के पैनल अधिवक्ता व पीएलभी का प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन जिला जज सह प्राधिकार के अध्यक्ष राजेश नारायण सेवक पांडेय ने दीप प्रज्जवलित कर किया। व्यवहार न्यायालय स्थित लोक अदालत भवन में आयोजित कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए जिला जज ने कहा कि पैनल अधिवक्ता व पीएलभी दया की भावना से लागों को जागरूक नहीं कर रहे हैं बल्कि संविधान के अनुसार यह हक भारत के सभी लोगों को प्राप्त है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 11:45 PM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 11:45 PM (IST)
समाज का हर व्यक्ति कानूनी जानकारी पाने का हकदार : जिला जज
समाज का हर व्यक्ति कानूनी जानकारी पाने का हकदार : जिला जज

नवादा। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के पैनल अधिवक्ता व पीएलभी का प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन जिला जज सह प्राधिकार के अध्यक्ष राजेश नारायण सेवक पांडेय ने दीप प्रज्जवलित कर किया। व्यवहार न्यायालय स्थित लोक अदालत भवन में आयोजित कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए जिला जज ने कहा कि पैनल अधिवक्ता व पीएलभी दया की भावना से लागों को जागरूक नहीं कर रहे हैं, बल्कि संविधान के अनुसार यह हक भारत के सभी लोगों को प्राप्त है। उन्होंने कहा कि अमृत महोत्सव के अवसर पर समाज के लोगों को जागरूक किए जाने के लिए प्राधिकार के पैनल अधिवक्ता व पीएलभी गांव-गांव पहुंच कर उन्हें उनके अधिकार से अवगत करा रहे हैं। साथ ही प्राधिकार के द्वारा दी जाने वली सुविधा तथा सरकार के कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दे रहे हैं। इस प्रशिक्षण के माध्यम से उन्हें यह बताया जा रहा है कि वे इस प्रकार से लोगों को समझाएं कि अधिक से अधिक लोग जागरूक हो सके। संविधान की धारा 39ए के तहत प्रत्येक लोगों को न्याय पाने का अधिकार है। प्राधिकार सभी लोगों खासकर समाज के कमजोर वर्ग के लोगों को प्राधिकार के द्वारा दी जाने वाली सुविधा तथा सरकार की योगजनाओं के लाभ की जानकारी दे रहा है, ताकि कोई भी व्यक्ति न्याय पाने से वंचित न हो। उन्होने विधिक सेवा प्राधिकार के कार्य की विस्तृत पूर्वक जानकारी दी तथा बताया कि प्राधिकार के द्वारा किए जाने वाले कार्य को कानूनी मान्यता प्राप्त है। उन्होंने बताया कि प्राधिकार के अधीन ही लोक अदालत कार्य करता है। सभी न्यायालयों में मुकदमों का बढ़ता बोझ को कम करने के लिये समय-समय पर लोक अदालत का आयोजन किया जाता है। जिससे लोग आपस में मिल कर मुकदमों का निपटारा कर सके। वहीं प्राधिकार के सचिव अनिल कुमार राम ने कहा कि प्राधिकार का यह प्रयास है कि जिले के सभी गांव व टोला पहुंच कर पैनल अधिवक्ता उन्हें जागरूक कर सकें। 2 अक्टूबर से चलाए जा रहे जागरूकता कार्यक्रम काफी सफलता से लोगों को जागरूक कर रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि प्राधिकार कानूनी सहायता भी प्रदान करना है। जिसकी जानकारी भी लोगों को दिया जाना आवश्यक है। मंच का संचालन प्रशिक्षु न्यायिक दंडाधिकारी निहारिका सिंह ने किया। इस अवसर पर न्यायिक पदाधिकारी राजेश कुमार, अशोक कुमार गुप्ता, प्रमोद कुमार पंकज, अरविन्द कुमार सिंह, शशिकान्त ओझा, सत्यप्रकाश शुक्ला, मृत्युजंय सिंह, प्रवीण कुमार सिंह, संजीव कुमार राय, कुमार अविनाश, अरविन्द कुमार गुप्ता, संगीता कुमारी, प्रशांत कुमार, दिवाकर प्रसाद, रूपा रानी, अदिति कुमार, राजीव कुमार कंचन प्रभा, सहित कई प्रशिक्षु न्यायिक पदाधिकारी, पैनल अधिवक्ता व पीएलभी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी