इंदिरा चौक से रेलवे गुमटी तक फुटपाथ पर अतिक्रमण, आमजन परेशान

नवादा। शहर के इंदिरा चौक से लेकर मिर्जापुर स्थित 33 नबंर रेलवे गुमटी तक अतिव्यस्तम इलाका है। इस रास्ते से होकर जमुई अलीगंज सिकंदरा पकरीवरावां रोह कौआकोल समेत विभिन्न इलाकों के लिए सैकड़ों बड़े-छोटे वाहनों का परिचालन होता है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Nov 2021 10:21 PM (IST) Updated:Mon, 29 Nov 2021 10:21 PM (IST)
इंदिरा चौक से रेलवे गुमटी तक फुटपाथ पर अतिक्रमण, आमजन परेशान
इंदिरा चौक से रेलवे गुमटी तक फुटपाथ पर अतिक्रमण, आमजन परेशान

नवादा। शहर के इंदिरा चौक से लेकर मिर्जापुर स्थित 33 नबंर रेलवे गुमटी तक अतिव्यस्तम इलाका है। इस रास्ते से होकर जमुई, अलीगंज, सिकंदरा, पकरीवरावां, रोह, कौआकोल समेत विभिन्न इलाकों के लिए सैकड़ों बड़े-छोटे वाहनों का परिचालन होता है। सुबह से देर रात तक वाहनों का आना-जाना लगा रहता है। इसके अलावा शहरी व ग्रामीण इलाके के लोग पैदल गुजरते हैं। ट्रेन आने पर रेलवे फाटक बंद होने पर वाहनों का काफिला चौक तक पहुंच जाता है। इस इलाके में होटल, किराना, जेनरल स्टोर, कपड़ा समेत सैकड़ों स्थायी दुकानें संचालित हो रही है। इसके अलावा फुटपाथ पर चाट, चौमिन, अंडा, फल, सब्जी समेत अन्य दर्जनों दुकानें लगती हैं। रेलवे गुमटी के समीप दर्जनों टेंपो व ई-रिक्शा लगाया जा रहा है। फुटपाथ पर अतिक्रमण होने से आमजनों को पैदल आने-जाने में काफी परेशानी होती है।

सोमवार की सुबह करीब 10:00 बजे रहे थे। जागरण की टीम इंदिरा चौक से लेकर रेलवे गुमटी इलाके तक पहुंची। स्थायी दुकानदार अपनी दुकानें खोलकर बैठे थे। फुटपाथ पर दर्जनों दुकानें सजी थीं। फुटपाथ का अता-पता नहीं चल रहा था। इस रास्ते से पैदल आने-जाने वाले लोग सड़कों के बीच से होकर जाते दिखे। फुटपाथ पर अतिक्रमण होने से आमजनों को इधर-उधर से होकर गुजरना पड़ रहा था। दुकान के सामने रखते हैं सामान

इंदिरा चौक से रेलवे गुमटी इलाके में दुकानदारों द्वारा सामान बाहर निकालकर रख दिया जाता है। फुटपाथ पर भी सामान पसार देते हैं। दुकानदार अपनी बाइक को भी लगा देते हैं। पैदल चलने वाले लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। इस रास्ते से पैदल गुजरने वाले लोगों को सड़कों के बीच से होकर आना-जाना पड़ रहा है, लेकिन प्रशासन की ओर से फुटपाथ को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है। पैदल आने-जाने में होती है परेशानी

इंदिरा चौक-रेलवे गुमटी पथ पर पैदल गुजर रहे अजय किशोर सिंह, सूरज कुमार, सुमित कुमार, प्रियंका कुमारी समेत अन्य लोगों ने बताया कि फुटपाथ पर दुकानदारों का कब्जा है। दुकानदार अपनी दुकान के सामने एवं फुटपाथ पर सामान निकालकर रख देते हैं। इसके अलावा सब्जी व फल विक्रेता अपने सामान को फुटपाथ पर चारों तरफ पसार देते हैं। उन्होंने फुटपाथ को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की। वाहन पार्किंग की हो व्यवस्था

इंदिरा चौक-रेलवे गुमटी पथ पर बसे स्थायी दुकानदार सुरेश कुमार, नरेश साव, बिनोद कुमार, मुन्ना कुमार समेत अन्य लोगों ने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से शहर में वाहन पार्किंग की व्यवस्था नहीं की गई है। दुकानदारों को मजबूरन अपनी बाइक दुकान के सामने लगानी पड़ती है। शहर में पार्किंग की व्यवस्था होनी चाहिए। दुकानदारों को बहुत जल्द मिलेगी जगह

फुटपाथ पर बसे दुकानदारों को जगह उपलब्ध कराने की योजना बनाई जा रही है। दुकानदारों को बहुत जल्द जगह उपलब्ध कराई जाएगी। अभियान चलाकर फुटपाथ को अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा।

-कन्हैया कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी, नप नवादा

chat bot
आपका साथी