प्रजातंत्र चौक से जवाहरनगर तक फुटपाथ पर अतिक्रमण

नवादा। शहर की हृदय स्थली प्रजातंत्र चौक से लेकर जवाहर नगर स्थित पटना बस पड़ाव तक अतिव्यस्तम इलाका है। सुबह से देर रात तक बड़े-छोटे वाहनों का आना-जाना लगा रहता है। चौक से कुछ ही दूर पर समाहरणालय है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 11:33 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 11:40 PM (IST)
प्रजातंत्र चौक से जवाहरनगर तक फुटपाथ पर अतिक्रमण
प्रजातंत्र चौक से जवाहरनगर तक फुटपाथ पर अतिक्रमण

नवादा। शहर की हृदय स्थली प्रजातंत्र चौक से लेकर जवाहर नगर स्थित पटना बस पड़ाव तक अतिव्यस्तम इलाका है। सुबह से देर रात तक बड़े-छोटे वाहनों का आना-जाना लगा रहता है। चौक से कुछ ही दूर पर समाहरणालय है। इस रास्ते से सुबह से देर शाम तक अधिकारियों का वाहन भी गुजरता है। इस इलाके में किताब-कापी, होटल, कपड़ा, किराना समेत अन्य सैकड़ों दुकानें स्थायी रूप से संचालित हो रही हैं। इसके अलावा फुटपाथ पर चाट, नाश्ता समेत दर्जनों अस्थायी दुकानें संचालित हो रही हैं। फुटपाथ पर दुकानदारों का कब्जा रहने से राहगीरों को आने-जाने में काफी परेशानी होती है।

मंगलवार को दिन में 11 बजे जागरण की टीम प्रजातंत्र चौक से लेकर जवाहर नगर स्थित पटना बस पड़ाव तक पहुंची। स्थायी दुकानदार अपनी दुकानें खोलकर बैठे थे। फुटपाथ पर दर्जनों दुकानें सजीं थीं। फुटपाथ का पता लगाना मुश्किल हो रहा था। इस रास्ते से पैदल आने-जाने वाले लोग सड़कों के बीच से होकर गुजर रहे थे। फुटपाथ पर अतिक्रमण होने से राहगीरों को आने-जाने में काफी परेशानी हो रही थी। लोग इधर-उधर से होकर जाते दिखे। फुटपाथ पर खड़े होते हैं ई-रिक्शा

-नगर के प्रजातंत्र चौक के समीप प्रतिदिन सुबह होते ही दर्जनों ई-रिक्शा का जमावड़ा लग जाता है। यहां तक की चालक ई-रिक्शा को सड़कों पर भी खड़ाकर सवारी बैठते हैं। दिनभर ई-रिक्शा का जमावड़ा लगा रहता है। इसके कारण चौक के समीप सुबह देर शाम तक जाम की स्थिति बनी रहती है। फुटपाथ पर पैर रखने का जगह नहीं रहता है। पैदल आने-जाने वालों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है जबकि प्रजातंत्र चौक पर सुबह के आठ से रात्रि आठ बजे तक ट्रैफिक जवान ड्यूटी पर तैनात रहते हैं। बावजूद ई-रिक्शा का जमावड़ा लगा रहता है। फुटपाथ पर रखते हैं सामान

- प्रजातंत्र चौक से लेकर जवाहर नगर स्थित पटना बस पड़ाव तक दुकानदारों द्वारा सामान बाहर निकालकर रख दिया जाता है। फुटपाथ पर भी समान पसार देते हैं। दुकानदार अपनी बाइक को भी लगा देते हैं। पैदल चलने वाले लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। इस रास्ते से पैदल गुजरने वाले लोगों को सड़कों के बीच से होकर आना-जाना पड़ रहा है। राहगीरों को होती है परेशानी

- प्रजातंत्र चौक से जवाहर नगर की ओर सड़कों पर गुजर रहे शुभम कुमार, नंदलाल प्रसाद, मीना देवी समेत अन्य लोगों ने बताया कि फुटपाथ पर दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है। दुकानदार अपने दुकान के सामने एवं फुटपाथ पर समान निकालकर रख देते हैं। साथ ही प्रजातंत्र चौक के समीप सड़कों के किनारे ई-रिक्शा का जमावड़ा लगा रहता है। इसके कारण प्रतिदिन जाम लगता है। राहगीरों को आने-जाने में काफी परेशानी होती है। फुटपाथ को अतिक्रमण मुक्त कराया जाना चाहिए।

-----------------------

वाहन पार्किंग व्यवस्था नहीं

- प्रजातंत्र चौक-जवाहर नगर पथ पर बसे स्थायी दुकानदार दिलीप कुमार, राजेश कुमार, अंबिका प्रसाद समेत अन्य लोगों ने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से शहर में वाहन पार्किंग की व्यवस्था नहीं की गई है। दुकानदारों को मजबूरन अपनी बाइक दुकान के सामने लगाना पड़ता है।

chat bot
आपका साथी