थाने में आयोजित जनता दरबार में पहुंचे डीएम, दिया जरूरी निर्देश

नवादा डीएम यशपाल मीणा शनिवार को रजौली थाने में लगे जनता दरबार में पहुंचे। उनके साथ एसडीओ चंद्रशेखर आजादएलआरडीसी विमल कुमार सिंह उपस्थित थे। डीएम ने थाना पर पहुंचते ही सीओ अनिल कुमार और थानाध्यक्ष दरबारी चौधरी से जनता दरबार से संबंधित रजिस्टर की मांग की।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Jun 2021 11:46 PM (IST) Updated:Sat, 12 Jun 2021 11:46 PM (IST)
थाने में आयोजित जनता दरबार में पहुंचे डीएम, दिया जरूरी निर्देश
थाने में आयोजित जनता दरबार में पहुंचे डीएम, दिया जरूरी निर्देश

नवादा : डीएम यशपाल मीणा शनिवार को रजौली थाने में लगे जनता दरबार में पहुंचे। उनके साथ एसडीओ चंद्रशेखर आजाद,एलआरडीसी विमल कुमार सिंह उपस्थित थे। डीएम ने थाना पर पहुंचते ही सीओ अनिल कुमार और थानाध्यक्ष दरबारी चौधरी से जनता दरबार से संबंधित रजिस्टर की मांग की। पूछा कि आज भूमि विवाद से संबंधित कितने मामले को सुना गया है। जिसपर सीओ ने बताया कि 4 मामले आए हैं। डीएम ने सीओ और थानाध्यक्ष को कहा कि प्रखंड के सभी पंचायतों का भूमि विवाद से संबंधित अलग अलग दस्तावेज रखें ताकि उससे मामले के निष्पादन करने में सहूलियत मिल सके। उन्होंने यह भी कहा कि 144 करने से पहले सीओ और थानाध्यक्ष विवादित भूमि का निरीक्षण करेंगे। 144 लगते ही उस जगह का फोटोग्राफी करेंगे ताकि इससे यह निश्चित हो सके कि बाद में किसी प्रकार का काम तो नही हो रहा है। ऐसी स्थिति में अगर काम होता है तो प्राथमिकी दर्ज कर दोषी ब्यक्ति पर कार्रवाई किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि 144 के बाद 107 कि भी कार्यवाई की जाए। ताकि दोनो पक्ष के बीच विवाद उत्पन्न ना हो। उन्होंने थाने में होनेवाले साप्ताहिक परेड में सीओ और थानाध्यक्ष को सामूहिक रूप से उपस्थित होने को कहा और परेड में उपस्थित चौकीदारों से भूमि से संबंधित विवादों को सूचीबद्ध करें। ताकि विवाद बढ़ ना सके और समय रहते ही इन मामलों का निष्पादन किया जा सके। इस मौके पर जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी उपस्थित रहे। सीओ के जनता दरबार में कई भूमि विवाद का मामला सुलझाया गया

वारिसलीगंज :भूमि संबंधी विवादों का शीघ्र निपटारे को लेकर सीओ उदय प्रसाद काफी संवेदनशील हैं। शनिवार को थाना परिसर में जनता दरबार आयोजित कर आधा दर्जन मामलों को सुलझाया गया। विभिन्न गांवों एवं शहरी क्षेत्र से एक दर्जन भूमि विवाद से जुड़े मामले का आवेदन प्राप्त हुआ। जिसमें आधा दर्जन मामलों को बातचीत (समझौता) के माध्यम से ऑन दी स्पॉट सुलझा लिया गया। सीओ श्रीप्रसाद ने बताया कि नगर अपग्रेडेशन में वारिसलीगंज नगर परिषद क्षेत्र का हिस्सा बना चैनपुरा गांव में बिहार सरकार की एक परती जमीन के दो कब्जा धारकों के बीच चल रहे विवाद एवं मारपीट की घटना बाद मामला जनता दरबार में आया। जिसकी समीक्षा बाद उक्त भूमि के दोनों दावेदारों को बिहार सरकार की भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने का निर्देश दिया गया है। साथ ही चेतावनी दी गई है कि नोटिस जारी होने के एक सप्ताह के भीतर अगर जमीन को अतिक्रमण मुक्त नहीं किया गया। तो संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध मामला दर्ज कर बल पूर्वक अतिक्रमण मुक्त करवाया जाएगा। इसी प्रकार अन्य मामलों का निबटारा किया गया। जबकि मकनपुर समेत अन्य गांवो में कुछ लोग बिहार सरकार की भूमि पर अबैध कब्जा जमाकर निर्माण कार्य कर रहे हैं तथा प्रशासन के रोक के बाबजूद कार्य किया गया है। उक्त जमीन की मापी करवाकर संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए अवैध निर्माण को ध्वस्त करवाया जाएगा। जनता दरबार में सीओ के अलावे थाना इंचार्ज सह प्रशिक्षु डीएसपी कुमार देवेंद्र, एसआइ मो. शाहनेबाज आलम समेत बड़ी संख्या में आवेदक उपस्थित थे। अकबरपुर थाना परिसर में लगा जनता दरबार

अकबरपुर : थाना परिसर में जिलाधिकारी के निर्देश पर भूमि से संबंधित विवाद को लेकर थाने में जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार की अध्यक्षता प्रशिक्षु डीएसपी का थानाध्यक्ष महेश चौधरी की अध्यक्षता में की गई। अंचल निरीक्षक भी मौजूद रहे ।जनता दरबार में चार मामले आए चारों को अध्ययन करने के बाद सभी लोगों को अगले शनिवार के दिन आने को कहा गया ताकि आप लोगों का समस्या का समाधान किया जाएगा। जनता दरबार में प्रखंड प्रभारी के रूप में नवादा से डीटीओ अभ्येन्द्र कुमार मोहन ,अकबरपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ मृत्युंजय कुमार ,सब इंस्पेक्टर मुन्ना कुमार वर्मा मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी