मैट्रिक परीक्षा शांतिपूर्ण आयोजित करने के लिए डीएम ने दिए निर्देश

नवादा नगर भवन नवादा में सोमवार को जिलाधिकारी यशपाल मीणा ने मैट्रिक परीक्षा 2021 को स्वच्छ कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संचालन के लिए प्रतिनियुक्त सभी दंडाधिकारी पुलिस पदाधिकारी एवं केन्द्राधीक्षकों को आवश्यक निर्देश दिए।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 16 Feb 2021 12:00 AM (IST) Updated:Tue, 16 Feb 2021 12:00 AM (IST)
मैट्रिक परीक्षा शांतिपूर्ण आयोजित करने के लिए डीएम ने दिए निर्देश
मैट्रिक परीक्षा शांतिपूर्ण आयोजित करने के लिए डीएम ने दिए निर्देश

नवादा : नगर भवन नवादा में सोमवार को जिलाधिकारी यशपाल मीणा ने मैट्रिक परीक्षा 2021 को स्वच्छ, कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संचालन के लिए प्रतिनियुक्त सभी दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं केन्द्राधीक्षकों को आवश्यक निर्देश दिए। डीएम ने सभी पदाधिकारियों को इंटर परीक्षा के सफल संचालन हेतु बधाई दी। कहा कि मैट्रिक परीक्षा बहुत महत्वपूर्ण होता है। परीक्षा 17 फरवरी से 24 फरवरी तक दो पालियों में आयोजित होगी। प्रथम पाली 09:30 बजे सुह से 12:15 बजे तक तथा दूसरी पाली 01:45 बजे से 04:30 बजे तक होगी। जिले में कुल 36 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें नवादा शहर में 22, वारिसलीगंज प्रखंड मुख्यालय में 04, हिसुआ प्रखंड मुख्यालय में 03 एवं रजौली मुख्यालय में 07 केंद्र हैं। ------------------ चार परीक्षा केंद्र बना आदर्श आदर्श परीक्षा केंद्र के रूप में 8201 कन्हाई इंटर विद्यालय नवादा, 8202 प्रोजेक्ट कन्या इंटर स्कूल नवादा, 8204 कन्या इंटर स्कूल नवादा, 8205 गॉधी इंटर स्कूल नवादा को बनाया गया है। परीक्षा स्वच्छ, कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने हेतु 36 परीक्षा केंद्रों पर सशस्त्र लाठीबल के साथ स्टैटिक दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है साथ ही गश्ती दल में सशस्त्र लाठीबल के साथ दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है। उड़नदस्ता दल में सषस्त्र लाठीबल के साथ दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है। 18 परीक्षा केद्रों पर स्टैटिक दंडाधिकारी के फ्रिस्किग कार्य में सहयोग हेतु कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है। 18 परीक्षा केंद्रों पर स्टैटिक दंडाधिकारी के फ्रिस्किग कार्य में सहयोग हेतु महिला परीक्षा केंद्रों में महिला पर्यवेक्षिका तथा कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है। ------------------- बनाए गए नियंत्रण कक्ष - परीक्षा स्वच्छ, कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने हेतु विधि-व्यवस्था संधारित करने के लिए जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है। जिसका दूरभाष नम्बर 06324-212261 है। जिला नियंत्रण कक्ष के वरीय पदाधिकारी अपर समाहत्र्ता-सह-जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी डॉ. कारी प्रसाद महतो एवं प्रभारी पदाधिकारी जिला जन संपर्क पदाधिकारी गुप्तेश्वर कुमार तथा पुनि रामेश्वर ठाकुर पुलिस कार्यालय, नवादा जिला नियंत्रण कक्ष रहेंगे। परीक्षा के सम्पूर्ण प्रभार उप विकास आयुक्त नवादा वैभव चौधरी एवं अपर पुलिस अधीक्षक नवादा महेन्द्र कुमार वसंत्री रहेंगे। आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए अग्निशमन दस्ता व एंबुलेस नियंत्रण कक्ष में उपस्थित रखने के निर्देश दिए गए है। ---------------------- इलेक्ट्रानिक उपकरण प्रतिबंधित सभी परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरा की व्यवस्था होगी। परीक्षा केंद्र में चीट, पुर्जा, मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, ब्लू टूथ, व्हाइटनर, इरेजर आदि प्रवेश पर पूर्णत: प्रतिबंधित किया गया है। जिलाधिकारी के आदेशानुसार अनुमंडल नवादा सदर एवं रजौली अनुमंडल के सभी परीक्षा केन्द्रों के बाहर 500 गज की परिधि में शांति व्यवस्था संधारित करने एवं विधि-व्यवस्था बनाये रखने हेतु दंड प्रक्रिया की धारा 144 के अन्तर्गत दिनांक 17.02.2021 से 24.02.2021 तक परीक्षावधि में निषेधाज्ञा लागू रहेंगे। इस अवसर पर अवर पुलिस अधीक्षक नवादा महेन्द्र कुमार वसंत्री, भूमि उपसमाहत्र्ता रजौली विमल प्रसाद सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय चौधरी, डीपीओ जमाल मुस्तफा, डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार, सभी संबंधित दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं केन्द्राधीक्षक आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी