जबरन धर्मांतरण के खिलाफ कठोर कानून बनाने की सरकार से मांग

नवादा। वारिसलीगंज बाजार के माफी गली स्थित धूप फैक्ट्री परिसर में गुरुवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के धर्म जागरण समन्वय की जिलास्तरीय बैठक आयोजित की गई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Sep 2021 11:50 PM (IST) Updated:Thu, 02 Sep 2021 11:50 PM (IST)
जबरन धर्मांतरण के खिलाफ कठोर कानून बनाने की सरकार से मांग
जबरन धर्मांतरण के खिलाफ कठोर कानून बनाने की सरकार से मांग

नवादा। वारिसलीगंज बाजार के माफी गली स्थित धूप फैक्ट्री परिसर में गुरुवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के धर्म जागरण समन्वय की जिलास्तरीय बैठक आयोजित की गई। अध्यक्षता खण्ड संघ चालक श्रवण कुमार गुप्ता ने की। धर्म जागरण समन्वय के नालंदा एवं मुंगेर विभाग प्रमुख विनोद कुमार ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज हिन्दू समाज अपने उपर चतुर्दिक हमलों का सामना कर रहा है। बैठक में कहा गया कि भारतीय सभ्यता एवं संस्कृति के साथ - साथ राष्ट्र की एकता और अखंडता खतरे में है । सुनियोजित तरीके से ईसाई मशीनरियों द्वारा लोभ - लालच एवं अंधविश्वास के माध्यम से अनुसूचित जाति - जनजाति के हिन्दू भाई - बहनों को ईसाई बनाने का प्रयास कर रहा है । जबकि मुसलमानों द्वारा नाम एवं वेश बदलकर हिन्दू बहनों को झूठे प्रेम जाल में फंसाकर जबरन इस्लाम धर्म अपनाने को मजबूर किया जा रहा है। धर्म जागरण के जिला संयोजक अधिवक्ता चंद्रमौली शर्मा ने ईसाई मशीनरियों के बढ़ते प्रभाव पर चिता व्यक्त करते हुए हिन्दू समाज को जगाकर धर्मांतरण को रोकने एवम् धर्मांतरित हो चुके लोगों की घर वापसी पर बल दिया । उन्होंने बहला - फुसलाकर जबरन धर्मांतरण किए जाने कि धटना पर रोक लगाने की केंद्र एवम् प्रदेश सरकार से मांग की । जिला समरसता प्रमुख शिक्षक विजय कुमार राय ने कहा कि छल पूर्वक हिन्दू बहनों को प्रेम जाल में फंसाकर मुसलमान बनाया जा रहा है । उन्होंने सरकार से लव जेहाद के विरुद्ध सख्त कानून बनाने की मांग की । बैठक में सर्वसम्मति से जिला कार्यसमिति का गठन किया गया तथा गांव - गांव में धर्म रक्षा समिति बनाकर हिन्दू समाज को सशक्त बनाने पर बल दिया गया । मौके पर नगर कार्यवाह शम्भु शरण , खण्ड शारीरिक प्रमुख दिवाकर शर्मा , कुलदीप प्रसाद यादव , धनंजय सिंह , विनोद प्रसाद , गोपाल कुमार सोनू , सुबोध सिंह , मिथिलेश पासवान , विजय कुमार पार्थ , संजय कुमार , मिथिलेश कुमार , अरविद चौधरी आदि उपस्थित थे । शान्ति पाठ से बैठक का समापन किया गया ।

chat bot
आपका साथी