फाइलेरिया से बचाव को डीईसी व अल्बेंडाजोल दवा खाने की अपील

- सीएस ने फीता काटकर कार्यक्रम का किया उद्धाटन - 28 सितंबर से 11 अक्टुबर चलेगा अभियान ---

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 05:45 PM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 05:45 PM (IST)
फाइलेरिया से बचाव को डीईसी व अल्बेंडाजोल दवा खाने की अपील
फाइलेरिया से बचाव को डीईसी व अल्बेंडाजोल दवा खाने की अपील

- सीएस ने फीता काटकर कार्यक्रम का किया उद्धाटन

- 28 सितंबर से 11 अक्टुबर चलेगा अभियान

-----------------------

फोटो-4

----------------------

जागरण संवाददाता,नवादा: जिलेभर में फाइलेरिया से बचाव को लेकर विशेष अभियान सोमवार से शुरू हो गया। सदर अस्पताल परिसर स्थित फाइलेरिया दवा वितरण केंद्र में प्रभारी सीएस डॉ.अशोक कुमार ने फीता काटकर उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से फाइलेरिया से बचाव के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जो 11 अक्टूबर तक चलेगा। इस अभियान के तहत स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा घर-घर जाकर लोगों को फाइलेरिया रोधी डीईसी व अल्बेंडाजोल की दवा मुफ्त दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि राज्य स्वास्थ्य समिति के निर्देश पर फाइलेरिया से मुक्ति को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आशा कार्यकर्ता व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को लगाया गया है। साथ ही विभाग की ओर से दो सदस्यीय 1001 टीम का गठन किया गया है। टीम में कुल मिलाकर आशा कार्यकर्ता समेत 2123 स्वास्थ्य कर्मियों को जिम्मेवारी सौंपी गई है। टीम में शामिल आशा कार्यकर्ता व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को घर-घर जाकर रोगियों का सर्वे करने एवं हरेक लोगों को फाइलेरिया रोधी दवा उपलब्ध कराने का सख्त निर्देश दिया गया है। साथ ही एक भी लोग छूटें नहीं इसका विशेष ध्यान रखने का दिशा-निर्देश दिया गया है। उन्होंने बताया कि दो साल से कम उम्र, गर्भवती महिलाओं व गंभीर रोग से पीड़ित व्यक्ति को दवा नहीं खिलाना है। यह दवा खाली पेट नहीं खाना है। हरएक लोगों को दवा स्वास्थ्य कर्मी के सामने ही खाना जरूरी है। अगर कोई व्यक्ति सामने दवा नहीं खाता है तो उसके घर को चिन्हित कर मार्किंग करना है। और री विजिट में दोबारा उन्हें दवा खिलाने का प्रयास करना है। उन्होंने फाइलेरिया से बचाव के लिए हरेक लोगों को डीईसी व अल्बेंडाजोल की दवा खाने की अपील की। कार्यक्रम की शुरुआत होते ही लोगों के बीच दवा वितरण का कार्य आरंभ हो गया। साथ ही अभियान में शामिल आशा कार्यकर्ता व अन्य स्वास्थ्य कर्मी धर-घर जाकर लोगों के बीच दवा वितरण करते दिखे। मौके पर जिला फाइलेरिया पदाधिकारी डॉ.विरेंद्र कुमार समेत कई पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित ।

chat bot
आपका साथी