मैट्रिक परीक्षा देकर लौट रही छात्रा की हादसे में गई जान

नवादा-नारदीगंज पथ पर मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के धनार्जय नदी के पास सोमवार की देर शाम सड़क दुर्घटना में एक मैट्रिक परीक्षार्थी की मौत हो गई। मृतका करुणा कुमारी नारदीगंज थाना क्षेत्र के कहुआरा गांव निवासी अजय प्रसाद की पुत्री थी। वह गर्भवती भी बताई गई है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Feb 2020 09:16 PM (IST) Updated:Tue, 18 Feb 2020 09:16 PM (IST)
मैट्रिक परीक्षा देकर लौट रही 
छात्रा की हादसे में गई जान
मैट्रिक परीक्षा देकर लौट रही छात्रा की हादसे में गई जान

नवादा-नारदीगंज पथ पर मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के धनार्जय नदी के पास सोमवार की देर शाम सड़क दुर्घटना में एक मैट्रिक परीक्षार्थी की मौत हो गई। मृतका करुणा कुमारी नारदीगंज थाना क्षेत्र के कहुआरा गांव निवासी अजय प्रसाद की पुत्री थी। वह गर्भवती भी बताई गई है।

मिली जानकारी के अनुसार, वह नवादा नगर के कन्हाई इंटर स्कूल परीक्षा केंद्र से सोमवार को दूसरी पाली में परीक्षा देकर बाइक से वापस गांव लौट रही थी। इसी बीच धर्नाजय नदी पुल पर बाइक असंतुलित हो गई और वह नदी में जा गिरी। तत्काल उसे एक निजी क्लीनिक ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद स्वजनों में कोहराम मच गया। परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था। हालांकि घटना की सूचना पुलिस को नहीं दी गई और शव का पोस्टमार्टम भी नहीं कराया गया। मृतका की शादी वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के धन बिगहा निवासी कुंदन कुमार से हुई थी। मैट्रिक की परीक्षा के मद्देनजर वह अपने मायके कहुआरा गांव आई हुई थी।

chat bot
आपका साथी