दीपावली पर रजौली बाजार में उमड़ी भीड़

रजौली दीपावली गुरुवार के दिन पूरे प्रखंड क्षेत्र में धूमधाम से मनाया जा रहा है। रजौली के लोगों ने दीपावली पर्व की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Nov 2021 10:23 PM (IST) Updated:Wed, 03 Nov 2021 10:23 PM (IST)
दीपावली पर रजौली बाजार में उमड़ी भीड़
दीपावली पर रजौली बाजार में उमड़ी भीड़

रजौली : दीपावली गुरुवार के दिन पूरे प्रखंड क्षेत्र में धूमधाम से मनाया जा रहा है। रजौली के लोगों ने दीपावली पर्व की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। बाजारों में दीवाली के त्योहार पर रौनक देखते ही बन रही है। हर तरफ रंग बिरंगी झालर पट्टी की लड़ियां टंगी हुई हैं। वही इलेक्ट्रानिक्स के आइटमों की धूम है। वैसे पिछली दीपावली के समय के बचे हुए आइटम ही बाजार में कहीं कहीं दिखाई दे रहे हैं। बाजार में इस बार 70 रुपये से लेकर 300 रुपये तक की झालर पट्टी कि लड़ियां बाजार में बिक रही हैं। रजौली के मुख्य बाजर हीं नहीं ग्रामीण क्षेत्र के बाजारों भी विभिन्न प्रकार के सामान से सजे हुए हैं। धनतेरस का समय दो दिन रहने से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने भी बाजरों में सुबह से ही खरीदारी करने के लिए पहुंचने शुरू हो गए थे। कपड़े, मिठाई,बर्तनों,आभूषणों, वाहनों के शो रूमों, इलेक्ट्रानिक्स के आइटमों, टीवी, फ्रीज, वाशिग मशीन व अन्य उपकरणों की खरीदारी का दौर दोनों दिन जारी रहा। -------------- मिठाई की दुकानों पर जमकर हुई खरीदारी दीपावली के अवसर पर मिठाई की दुकानों पर लोगों की भीड़ लगी रही।लोगों ने त्योहार को धूमधाम से मनाने के लिए तरह-तरह की मिठाईयों की खरीदारी की। शहर में हर तरफ मिठाइयों की दुकानें सजी हुई हैं।इन दुकानों में रजौली की नामचीन मिठाई बालूशाही के अलावे रसगुल्ले, रसमलाई, रसकदम समेत अन्य प्रकार के मिठाई के साथ ब्राडेड कंपनियों की सील बंद मिठाईयों के डब्बों की खरीदारी करने में लगे। इतना ही नहीं एक दूसरे को दीपावली के उपहार के रूप में भेंट करने के लिए भी बड़ी संख्या में लोगों ने गिफ्ट आइटमों व मिठाईयों की खरीदारी की। ------------------ माता लक्ष्मी की मिट्टी के मूर्तियों व कैलेंडरों की रही मांग -बाजारों में पूजा के लिए बाजारों में माता लक्ष्मी,भगवान गणेश व अन्य देरी देवताओं की मूर्तियों कैलेंडरों व फोटो की मांग भी बढ़ गई थी। वहीं दीपों के त्योहार को रोशन करने के लिए मिट्टी की विभिन्न प्रकार की दियों व बिजली से चलने वाली लड़ियों की खरीदारी की गई। ------------------- सुरक्षा के प्रबंध कड़े पुलिस प्रशासन की तरफ से त्योहार पर किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न घटे इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था के कड़े प्रबंध किए गए थे। थानाध्यक्ष दरबारी चौधरी सतत निगरानी रख रहे हैं। शहर के भीड़ भाड़ वाले क्षेत्रों में पुलिस प्रशासन की वर्दी में भी पुलिस के जवान भ्रमण कर रहे हैं।

------------------------ लक्ष्मी पूजन के लिए सामग्री रजौली बजरंगबली मंदिर के पुजारी घनश्याम पाण्डेय ने बताया कि दीपावली पर्व पर भगवान गणेश व माता लक्ष्मी की पूजा के लिए रोली,चावल, नाल,धूप, कपूर,अगरबत्ती, कमल गट्टा,लोंग, इलायची, सुपारी, खील, खिलौने, लक्ष्मी गणेश का जोड़ा, चांदी का सिक्का, क्लश, नारियल, गंगा जल, सवा मीटर लाल कपड़ा, शहद, दूध, दही, मिठाई, अनार सहित पांच फल, घी, पान के पत्ते व घी के दीये आदि पूजा सामग्री लेकर पूजन करें। ----------------------- दिवाली को लेकर प्रशासन अलर्ट संसू, हिसुआ : पुलिस प्रशासन ने शांति व सौहार्द के साथ त्योहार मनाने की हिसुआ वासियों से अपील की है। पुलिस और प्रशासन की टीम शांतिपूर्वक त्योहार मनाने का संदेश दिया। प्रखंड विकास पदाधिकारी रितेश कुमार, अंचलाधिकारी लवकेश कुमार एवं थानाध्यक्ष राजीव कुमार पटेल ने लोगों से अपील करते हुए कहा की शांति सद्भाव एवं भाईचारे के साथ त्यौहार मनाएं एवं वातावरण दूषित ना हो इसका भी ख्याल रखें। थानाध्यक्ष राजीव कुमार पटेल ने बताया की पूरे हिसुआ थाना क्षेत्र में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है। ------------------- संत जॉन्स में रंगोली प्रतियोगिता आयोजित संसू, वारिसलीगंज : वारिसलीगंज बाजार स्थित संत जॉन्स पब्लिक स्कूल ने दीपों का पर्व दीपावली के मौके पर बच्चों के बीच रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई। विद्यालय के निदेशक विपिन कुमार, सुनील कुमार के नेतृत्व में आयोजित प्रतियोगिता में वर्ग छह से नौ तक के विद्यार्थियों को शामिल किया गया था। जिसमें बच्चों ने एक से बढ़कर एक रंगोली बनाकर उपस्थित शिक्षक शिक्षिकाओं व अन्य का मन मोह लिया। प्राचार्य संतोष कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता में शामिल सभी विद्यार्थी को समारोह पूर्वक पुरस्कृत किया जाएगा। मौके पर विद्यालय के आकाश राज, प्रमोद कुमार आदि शिक्षक व शिक्षिकाएं मौजूद थी। मौके पर प्रबंध निदेशक बिपिन कुमार ने बच्चों में प्रतियोगिता स्पर्धा के महत्व को बताते हुए कहा कि रंगोली की तरह इस रंग बिरंगी दुनिया में अगर सुखमय जीवन जीना है तो पढ़ाई में कठिन मेहनत कर मुकाम हासिल करें। जमाना आपके कदमताल करेगी। ----------------- रंगोली प्रतियोगिता आयोजित संसू,गोविदपुर : दीपावली को लेकर बुधवार को सृष्टि इंटरनेशनल विद्यालय कुतरुचक में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में स्कूल के वर्ग 1 से 8 के छात्र और छात्राओं ने भाग लिया। निदेशक सुनील कुमार राय ने बताया कि दीपावली के शुभ अवसर पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम स्थान आशना, रिमझिम, सोनाली, पंकज, सुमित और रंजन ने प्राप्त किया। इस अवसर निदेशक ने सभी बच्चों को दीपावली को बिना आतिशबाजी करते हुए मनाने की सलाह दी। आपसी प्रेम,हर्ष और उल्लास से शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की बात कही गई। इस अवसर पर प्रधानाचार्य राज कुमार यादव भी विद्यालय के सभी छात्र और छात्राओं को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए शांतिपूर्ण ढंग से मनाने पर बल दिया। ------------------- दीपावली को ले रंग रोगन से चकाचक हुआ वारिसलीगंज बाजार संसू, वारिसलीगंज : दीपावली को लेकर रंग रोगन एवं रंग बिरंगे बल्बों से वारिसलीगंज बाजार चकाचक हो गया है। बाजार की दुकानों समेत ग्रामीण इलाकों में घरों की साफ सफाई तथा रंग रोगन का कार्य समाप्ति बाद लोग विभिन्न लेड लाइट एवं ट्यूब लाइट से अपने घरों व प्रतिष्ठानों को दुलहिन की भांति सजा दिया है। पिछले दो सप्ताह से रंग पेंट की दुकानों पर जहां ग्राहकों की भीड़ उमड़ते रही। वहीं दीपावली को लेकर दुकानों एवं फुटपाथों पर पटाखा की दुकान भी सज धज कर बिक्री शुरू हो गया है। धन तेरस की देर रात तक बाजार के सोने चांदी, बर्तनों आदि की दुकानों में बिक्री होते देखी गई। मिठाई दुकानों में त्योहार को लेकर कारीगर दिनरात मिठाई बनाने में जुटे हैं। व्यवसायी वर्ग अपने अपने प्रतिष्ठानों में पूजा सामग्री जुटाने में व्यस्त देखे गए।

chat bot
आपका साथी