कड़ी सुरक्षा के बीच मतों की गिनती शुरू, ईवीएम के अधिकांश रिजल्ट घोषित

नवादा। जिले के गोविदपुर प्रखंड क्षेत्र में प्रथम चरण के मतदान के बाद रविवार को वोटों की गिनती कराई गई। केएलएस कॉलेज नवादा में कड़ी सुरक्षा के बीच वोटों की गिनती शुरू हुई। ईवीएम के माध्यम से कराई गई वोटिग के अधिकांश रिजल्ट सामने आ गए जबकि बैलेट पेपर वाले मतों की गिनती का कार्य जारी है। सोमवार को भी वोटों की गिनती होगी।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Sep 2021 11:51 PM (IST) Updated:Sun, 26 Sep 2021 11:51 PM (IST)
कड़ी सुरक्षा के बीच मतों की गिनती शुरू, ईवीएम के अधिकांश रिजल्ट घोषित
कड़ी सुरक्षा के बीच मतों की गिनती शुरू, ईवीएम के अधिकांश रिजल्ट घोषित

नवादा। जिले के गोविदपुर प्रखंड क्षेत्र में प्रथम चरण के मतदान के बाद रविवार को वोटों की गिनती कराई गई। केएलएस कॉलेज नवादा में कड़ी सुरक्षा के बीच वोटों की गिनती शुरू हुई। ईवीएम के माध्यम से कराई गई वोटिग के अधिकांश रिजल्ट सामने आ गए, जबकि बैलेट पेपर वाले मतों की गिनती का कार्य जारी है। सोमवार को भी वोटों की गिनती होगी।

बता दें कि मुखिया, वार्ड सदस्य, पंचायत समिति और जिला परिषद पद के लिए ईवीएम के माध्यम से मतदान कराया गया था। वहीं सरपंच और पंच पदों के लिए बैलेट पेपर के जरिए मतदान हुआ था। प्रखंड की सभी नौ पंचायतों के विजयी मुखियों के नाम घोषित कर दिए गए हैं। वहीं जिला परिषद की एकमात्र सीट पर पुष्पा देवी का कब्जा बरकरार रहा। उन्होंने लगातार दूसरी बार जीत दर्ज की। रिजल्ट आते ही विजयी प्रत्याशियों और उनके समर्थकों के बीच खुशी की लहर दौड़ गई। एक-दूसरे को बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया। डेढ़ घंटे विलंब से शुरू हुआ मतगणना

मतगणना के पहले दिन तकरीबन डेढ़ घंटे विलंब से वोटों की गिनती शुरू हुई। केएलएस कालेज में सुबह में काफी अव्यवस्था की स्थिति रही। आलम यह था कि कई मतगणना कर्मी समय पर ही नहीं पहुंच सके थे। आठ बजे के बाद भी मतगणना कर्मी पहुंचते रहे। वहीं कम्प्यूटर साफ्ट में तकनीकी समस्या के कारण भी मतगणना में परेशानी आई। गौरतलब है कि सुबह आठ बजे से मतों की गिनती शुरू करनी थी। तलाशी के बाद गणन अभिकर्ताओं को मिला प्रवेश

मतगणना केंद्र में प्रवेश के लिए गणन अभिकर्ताओं की कतार लगी थी। प्रवेश द्वार पर जांच-पड़ताल के बाद उन्हें अंदर प्रवेश करने दिया गया। सुरक्षाकर्मियों ने बारी-बारी से सभी लोगों की तलाशी ली, ताकि कोई प्रतिबंधित सामान अंदर नहीं ले जा सके। पंचायतवार मतों की गिनती का कार्य कराया जा रहा था। लिहाजा पंचायतवार ही गणन अभिकर्ताओं को प्रवेश करने दिया जा रहा था। शेष गणन अभिकर्ता केएलएस कालेज के बाहर जमे रहे। जब जिस पंचायत की बारी आ रही थी, उसके हिसाब से प्रवेश करने दिया जा रहा था। छह अलग-अलग हाल में मतों की गिनती कराई गई। विधि व्यवस्था को लेकर चौकस दिखे अधिकारी

मतगणना केंद्र के बाहर व भीतर विधि व्यवस्था को लेकर अधिकारी चौकस दिखे। सदर एसडीएम उमेश कुमार भारती सुबह से ही कमान थामे हुए थे। लगातार माइकिग के जरिए भीड़ को नियंत्रित करते रहे। साथ ही ड्यूटी पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश देते रहे। सदर एसडीएम ने ड्राप गेट पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी को विलंब से पहुंचने पर फटकार भी लगाई। सदर एसडीपीओ उपेंद्र प्रसाद भी पुलिस बल के साथ मुस्तैद रहे और भीड़भाड़ को नियंत्रित करते रहे। डीएम-एसपी ने मतगणना केंद्र का लिया जायजा

जिला निर्वाची पदाधिकारी सह डीएम यश पाल मीणा और एसपी डीएस सावलाराम ने मतगणना केंद्र का जायजा लिया। जिला निर्वाची पदाधिकारी ने मतगणना और विजयी प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने को लेकर प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश देते नजर आए। उन्होंने ससमय काम को पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने मतगणना के सभी छह हाल में जाकर निरीक्षण किया। विलंब से जारी किया जा रहा था परिणाम

मतगणना के पहले दिन काफी अव्यवस्था की स्थिति रही। काफी विलंब से परिणाम घोषित किए जा रहे थे। तकरीबन डेढ़ बजे बकसोती पंचायत के रिजल्ट की आधिकारिक ऐलान किया गया। ऐसे में प्रत्याशियों व उनके समर्थकों में ऊहापोह की स्थिति बनी रही। मतगणना केंद्र के बाहर जमे समर्थक विलंब से परिणाम घोषित किए जाने पर असमंजस की स्थिति में दिखे। रिजल्ट को लेकर लगाया गया पब्लिक एड्रेस सिस्टम भी सही ढंग से काम नहीं कर रहा था।

खाना-पानी को लेकर दर्ज कराई शिकायत

मतगणना का जायजा लेने पहुंचे जिला निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष कर्मियों ने अव्यवस्था को लेकर अपनी शिकायत दर्ज कराई। मतगणना कर्मियों का कहना था कि उन्हें समय पर भोजन, नाश्ता, पानी नहीं दिया जा रहा है। इस कारण परेशानी हो रही है। उमस भरी गर्मी में पानी नहीं मिलने से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

chat bot
आपका साथी