हिसुआ व नरहट के प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज

राए गए मतदान के बाद बुधवार

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Nov 2021 11:09 PM (IST) Updated:Tue, 30 Nov 2021 11:09 PM (IST)
हिसुआ व नरहट के प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज
हिसुआ व नरहट के प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज

नवादा। नौवें चरण के तहत जिले के हिसुआ और नरहट प्रखंड में कराए गए मतदान के बाद बुधवार को प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच दोनों प्रखंडों की मतगणना कराई जाएगी। इसके लिए प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। केएलएस कालेज नवादा में सुबह आठ बजे से वोटों की गिनती कराई जाएगी। निष्पक्ष, पारदर्शी व शांतिपूर्ण तरीके से मतगणना को लेकर जिलाधिकारी यश पाल मीणा ने आदेश जारी कर दिया है। मतगणना कार्य में प्रतिनियुक्त अधिकारियों और कर्मचारियों को ससमय केएलएस कालेज पहुंचने का निर्देश दिया गया है।

डीएम ने कहा है कि आठ बजे से मतगणना शुरू होना है। इसलिए केंद्र पर तय समय पर पहुंच जाएं। इसमें विलंब बर्दाश्त नहीं होगा। मतगणना केंद्र में प्रवेश के लिए जिला प्रशासन की तरफ से पास निर्गत किया गया है, जिसे दिखाने पर ही केंद्र के भीतर प्रवेश मिलेगा। मुख्य द्वार पर प्रवेश करने वालों की सघन तलाशी ली जाएगी। मोबाइल, कैलकुलेटर, इलेक्ट्रानिक सामान, खैनी, बीड़ी समेत अन्य प्रतिबंधित सामान मतगणना केंद्र के अंदर ले जाने पर पाबंदी होगी। मतगणना कक्ष में उपलब्ध स्थान के आधार पर टेबल लगाया गया है। कक्ष में निर्वाची अधिकारी, सहायक निर्वाची अधिकारी और आब्जर्वर का टेबल लगाया गया है। निर्वाची पदाधिकारी को अपने स्तर से कंप्यूटर आदि की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है। मतगणना कार्य को देखने के लिए मतगणना अभिकर्ता हाल में लगी जाली के बाहर ही रहेंगे। मतगणना कक्ष के अंदर चारों तरफ बैरिकेडिग कराई गई है। मतगणना कर्मी एवं मतगणना एजेंट के बीच काफी दूरी रखी गई है। मतगणना के दौरान वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी। मतगणना की सूचना देने के लिए ध्वनि विस्तारक यंत्र लगाया गया है। प्रत्येक पद और प्रत्येक राउंड की मतगणना की सूचना निर्वाची अधिकारी ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से देंगे। दोनों प्रखंडों की वोटों की गिनती के लिए अलग-अलग हाल की व्यवस्था की गई है। दोनों प्रखंडों में 1737 प्रत्याशी भाग्य आजमा रहे हैं। डीएम ने मतगणना केंद्र का किया निरीक्षण

जिला निर्वाची पदाधिकारी सह डीएम यश पाल मीणा ने मंगलवार को मतगणना केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने सभी मतगणना कक्षों का सूक्ष्म निरीक्षण किया एवं उपस्थित अधिकारियों को स्वच्छ, निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से मतगणना संपन्न कराने के लिए कई आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी मतगणना हाल में पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था और मतगणना केंद्र पर ओसीआर से शत-प्रतिशत मतगणना करना सुनिश्चित करें। बिना वैध प्रवेश पत्र की कोई भी अंदर जाने की अनुमति नहीं होगी। मौके पर जिला पंचायत राज पदाधिकारी अंशु कुमार, एडीसी राजीव रंजन, डीआइओ राजीव कुमार, अवर निर्वाचन पदाधिकारी अबुल बराकात के साथ-साथ कई अधिकारी उपस्थित थे। प्रत्याशियों की धड़कन तेज

संसू, हिसुआ : मतदान के बाद प्रत्याशियों को अपने रिजल्ट का इंतजार है। यह इंतजार आज खत्म हो जाएगा। परिणाम को लेकर प्रत्याशियों की धड़कनें तेज हो गई है, हालांकि सभी प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं। हिसुआ प्रखंड में 342 विभिन्न पदों के लिए 912 उम्मीदवार चुनाव मैदान में अपना-अपना भाग्य आजमा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी