जंग में कोरोना को मिल रही मात, स्वस्थ हो रहे लोग

नवादा कोरोना की दूसरी लहर से जंग जारी है। जिसमें ²ढ़ विश्वास के साथ स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाते हुए बीमार लोग कोरोना को मात दे रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 11:55 PM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 11:55 PM (IST)
जंग में कोरोना को मिल रही मात, स्वस्थ हो रहे लोग
जंग में कोरोना को मिल रही मात, स्वस्थ हो रहे लोग

नवादा : कोरोना की दूसरी लहर से जंग जारी है। जिसमें ²ढ़ विश्वास के साथ स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाते हुए बीमार लोग कोरोना को मात दे रहे हैं। फलस्वरुप जिले में एक्टिव केस की संख्या में काफी कमी आ रही है। स्वस्थ होने वाले लोगों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। जिला स्वास्थ्य समिति से जारी बुलेटिन के मुताबिक कोरोना की दूसरी लहर में जिले में 1 मार्च से अबतक 4 हजार 666 लोग संक्रमित हुए। जिसमें 4 हजार 53 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि 28 लोगों की जानें भी गई हैं। फिलहाल जिले में एक्टिव केस की संख्या 585 है। जिसमें 543 लोग होम आइसोलेशन में हैं और गंभीर रूप से संक्रमित 42 लोगों का इलाज कोविड हेल्थ केयर सेंटर में चल रहा है। सबसे अधिक मरीज सदर अस्पताल स्थित कोविड वार्ड में इलाजरत हैं। यहां 31 मरीजों का इलाज चल रहा है। जबकि सदर प्रखंड कार्यालय में 8 और रजौली अनुमंडलीय अस्पताल में 3 संक्रमित भर्ती हैं। संक्रमण की रोकथाम के लिए 361 कन्टेंमेंट जोन बनाए गए हैं।

------------------

3484 सैंपल की जांच में मिले 33 संक्रमित

- जिले में कोरोना जांच का दायरा बढ़ा है। प्रतिदिन तीन हजार से अधिक लोगों की जांच की जा रही है। जिला स्वास्थ्य समिति के अनुसार जिले में 3484 लोगों के सैंपलों की जांच कराई गई। जिसमें मात्र 33 संक्रमित मिले। जिले में अबतक 7 लाख 84 हजार 761 सैंपलों की जांच हुई है। जिसमें 1 लाख 15 हजार 155 आरटीपीसीआर, 44 हजार 863 ट्रू-नेट से जांच कराई गई। जबकि 6 लाख 24 हजार 732 सैंपलों की जांच रैपिड एंटीजेन कीट से कराई गई है। इधर, लोगों का मानना है कि कोरोना जांच का दायरा और बढ़ाया जाना चाहिए। खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में जांच कराने की आवश्यकता है। ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में संक्रमण का प्रसार न हो सके।

-------------------

अबतक 1.85 लाख लोगों को पड़े टीके

- वैक्सीन की कमी के बीच टीकाकरण जारी है। जिले में अबतक 1 लाख 85 हजार 797 लोगों को टीके लगाए जा चुके हैं। जिसमें 1 लाख 44 हजार 834 लोगों को पहला डोज और 40 हजार 963 लोगों को दूसरा डोज दिया गया है। बता दें कि जिले में वैक्सीन की कमी से 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण प्रभावित है। आधा दर्जन से अधिक प्रखंडों में इस आयु वर्ग के लोगों को टीके नहीं दिए जा रहे हैं। वहीं सेकंड डोज भी प्रभावित हो रहा है। एक दिन पूर्व दस प्रखंडों में दूसरा डोज नहीं दिया जा सका। हालांकि 18 से 44 वर्ष के लोगों का टीकाकरण जारी है। स्लॉट बुकिग के अनुसार टीके दिए जा रहे हैं। टीकाकरण के प्रति युवाओं में उत्साह दिख रहा है।

-------------

स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा

11 मई - 130

12 मई - 175

13 मई - 146

14 मई - 119

15 मई - 140

chat bot
आपका साथी