औचक निरीक्षण में खुले मिले कोचिग संस्थान

कोरोना वायरस से बचाव के लिए सरकार द्वारा कोचिग व निजी शिक्षण संस्थानों को बंद रखने का आदेश है लेकिन नारदीगंज बाजार के अलावा प्रखंड के विभिन्न स्थानों पर संस्थान खुले मिले।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 11 Jul 2020 01:31 AM (IST) Updated:Sat, 11 Jul 2020 01:31 AM (IST)
औचक निरीक्षण में खुले मिले कोचिग संस्थान
औचक निरीक्षण में खुले मिले कोचिग संस्थान

नवादा । कोरोना वायरस से बचाव के लिए सरकार द्वारा कोचिग व निजी शिक्षण संस्थानों को बंद रखने का आदेश है, लेकिन नारदीगंज बाजार के अलावा प्रखंड के विभिन्न स्थानों पर संस्थान खुले मिले। इसकी सूचना मिलने पर बीईओ महेश्वर रविदास ने शुक्रवार को कोचिग संस्थानों का औचक निरीक्षण करने का निर्देश बीआरसी व बीआरपी को दिया। बीईओ के आदेश पर बीआरसी राकेश कुमार ने 9 बजे सुबह के आसपास में नारदीगंज बाजार स्थित पांच कोचिग सेंटर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान सुपर फास्ट कोचिग सेंटर, विवेकानंद कोचिग सेटर, मॉडर्न कैरियर लॉउचर, अक्षय कोचिग सेंटर के अलावा जीनियस कोचिग संस्थान का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के उपरांत उन्होंने बताया चार कोचिग सेंटर बंद पाया गया। वहीं जीनियस कोचिग संस्थान के संचालक शंभू कुमार के द्वारा बच्चों को संस्थान में पढ़ाते हुए पाए गए, स्थिति का अवलोकन के बाद जांच प्रतिवेदन बीईओ को दिया गया। इस संबंध में बीईओ श्रीरविदास ने कहा संकुल समन्वयक के द्वारा जांच प्रतिवेदन दिया गया है। इसमें कहा गया है कि जीनियस कोचिग सस्थान के संचालक शंभू कुमार अपने कोंचिग सेंटर में बच्चों को पढ़ा रहे है। वैसे फिलहाल उन्हें हिदायत देकर छोड़ दिया गया है। कहा गया कि पुन: कोंचिग संस्थान खुला पाया गया तो विधि सम्मत कार्रवाई कर मामला दर्ज किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी