सफाई कर्मियों ने 4 कोड बिल रद्द करने व 12 घंटे कार्यादेश वापस लेने को ले फूंका पुतला

जागरण संवाददातानवादा बिहार राज्य स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ नवादा के बैनर तले नप सफाइ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 26 Nov 2020 09:52 PM (IST) Updated:Thu, 26 Nov 2020 09:52 PM (IST)
सफाई कर्मियों ने  4 कोड बिल रद्द करने व 12 घंटे कार्यादेश वापस लेने को ले फूंका पुतला
सफाई कर्मियों ने 4 कोड बिल रद्द करने व 12 घंटे कार्यादेश वापस लेने को ले फूंका पुतला

जागरण संवाददाता,नवादा: बिहार राज्य स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ नवादा के बैनर तले नप सफाई कर्मियों ने मजदूरों को गुलाम वाली 4 कोड बिल रद्द करने व 12 घंटे कार्यादेश वापस लेने की मांग को लेकर गुरुवार को सरकार के खिलाफ विरोध जुलूस निकाला। साथ ही प्रजातंत्र चौक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व नगर विकास व आवास विभाग के मंत्री तारकिशोर प्रसाद का पुतला जलाकर विरोध जताया। इस दौरान नगर भवन परिसर से महासंघ के कार्यकर्ताओं व सफाई कर्मियों ने विरोध जुलूस निकालकर पूरे शहर का भ्रमण किया। 4 कोड बिल रद्द करने, 12 घंटे कार्यादेश वापस लेने, सफाई कर्मियों को नियमित करने, कोरोना काल का 10 हजार भत्ता देने एवं प्रतिमाह 21 हजार रूपये वेतन देने की मांग की गई। साथ ही सरकार विरोधी नारे लगाए गए। और सफाई कर्मियों ने कामकाज ठप रखकर ट्रेड यूनियन के एकदिवसीय हड़ताल को सफल बनाया।

बिहार राज्य स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ संबद्ध ऐक्टू शाखा नवादा के प्रभारी भोला राम ने कहा कि देश से गद्दारी करने वाला संघ- भाजपा देश के मजदूरों -किसानों छात्रों नौजवानों से गद्दारी कर उसके अधिकारों को छीन लिया है। पूुंजीपतियों से यारी और मजदूरों से गद्दारी केंद्र सरकार कर रही हैं। देश की संपति कॉरपोरेटों के हाथों बेचने का काम हो रहा है। सरकार के इस कदम से मजदूर वर्ग को पूंजीपतियों को बंधक बनाया जा रहा है। कार्यक्रम का नेतृत्व अरविद दास ने की। मौके पर रामभजु दास ,मुकद्दर डोम , द्वारिका दास ,मिथिलेश दास, ब्रह्मदेव दास, बिगन दास ,विद्या देवी, महेश दास , नरेश दास कुंदन डोम समेत बड़ी संख्या में मजदूर शामिल थे।

chat bot
आपका साथी