नवादा सदर अस्पताल परिसर में चलाया गया स्वच्छता अभियान

श्री राज कृष्णा एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से सोमवार को सदर अस्पताल परिसर समेत कई स्थानों पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। ट्रस्ट के सौजन्य से सबसे पहले सदर अस्पताल परिसर की चारों ओर साफ-सफाई की गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 11:09 PM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 11:09 PM (IST)
नवादा सदर अस्पताल परिसर में चलाया गया स्वच्छता अभियान
नवादा सदर अस्पताल परिसर में चलाया गया स्वच्छता अभियान

नवादा । श्री राज कृष्णा एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से सोमवार को सदर अस्पताल परिसर समेत कई स्थानों पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। ट्रस्ट के सौजन्य से सबसे पहले सदर अस्पताल परिसर की चारों ओर साफ-सफाई की गई। नवादा विधायक विभा देवी द्वारा ट्रस्ट की ओर से सीएस डॉ.निर्मला कुमारी, डीएस डॉ.अजय कुमार के साथ साफ-सफाई का जायजा लिया गया। साथ ही अस्पताल परिसर में निरतंर साफ-सफाई रखने का आग्रह किया गया। विधायक ने कहा कि ट्रस्ट की ओर से अपने संसाधन से अस्पताल को पूरी तरह चकचका कर दिया गया। इसके अलावा व्यवहार न्यायालय परिसर, पटेल नगर, गोला रोड, थाना रोड, बुंदेलखंड आदि स्थानों पर साफ-सफाई की गयी। उनका इशारा अस्पताल परिसर के सफाई हेतु सरकारी आवंटन का दुरूपयोग होने की ओर था। हालांकि सीएस ने ट्रस्ट के सफाई अभियान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मैं सफाई से संतुष्ट नहीं हूं। जबकि यहां के मरीजों और अभिभावकों ने विधायक के सौजन्य से हुई सफाई की काफी प्रशंसा की। सीएस के इस बयान से ट्रस्ट के अधिकारियों ने नाराजगी व्यक्त की। यहां के सफाई ठेकेदार को निर्देशित करते हुए विधायक ने कहा कि इसी तरह की सफाई व्यवस्था निरंतर बनाए रखना है। डीएस ने सफाई अभियान की तारी़फ करते हुए अभियान दल के साथ विधायक के प्रति भी आभार व्यक्त किया। यहां सफाई की निरंतरता बनाये रखने का हर संभव प्रयास करने का आश्वासन दिया। मौके पर संजय मारुती, राकेश सिन्हा , नरेशचन्द्र शर्मा, अनिल प्रसाद सिंह, तौकीर शहंशाह, अमित कुमार,दिनेश कुमार अकेला, शंभू विश्वकर्मा, शशिभूषण शर्मा, भोला यादव, लालकेश्वर यादव, पंकज यादव आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी