सिविल सर्जन ने सिरदला पीएचसी का किया औचक निरीक्षण

नवादा बुधवार को सिविल सर्जन नवादा निर्मला कुमारी सिन्हा ने सिरदला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 11:58 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 11:58 PM (IST)
सिविल सर्जन ने सिरदला पीएचसी का किया औचक निरीक्षण
सिविल सर्जन ने सिरदला पीएचसी का किया औचक निरीक्षण

नवादा : बुधवार को सिविल सर्जन नवादा निर्मला कुमारी सिन्हा ने सिरदला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया गया। सिरदला से दो लोग गुप्त रूप से सिविल सर्जन को दूरभाष पर सूचना दिया था कि अस्पताल में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी व हेल्थ मैनेजर व अन्य चिकित्सक सहित एएनएम ड्यूटी से अक्सर गायब रहते हैं। जब औचक निरीक्षण में सिविल सर्जन डॉ सिन्हा पहुंची तो उन्होंने सबसे पहले उपस्थिति पंजी का निरीक्षण किया। जिसके बाद रोस्टर के आधार पर कार्यरत स्वास्थ्य कर्मियों को बारी बारी से प्रभारी चैंबर में बुलाकर आवश्यक जानकारी लिया। इस तरह अस्पताल में कार्यरत स्वस्थ्य कर्मी अनुपस्थित नहीं पाए जाने पर दूरभाष पर गलत सूचना देने पर नाराजगी जताई।

सिविल सर्जन ने औचक निरीक्षण के बाद मीडिया को बताया प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को अस्पताल व्यवस्था को और सुधार करने व इमरजेंसी वार्ड में सरकारी सुविधा हर हाल में तैयार रखने का निर्देश दिया गया है। हेल्थ मैनेजर राजेश कुमार सिन्हा ने सिविल सर्जन को बताया कि संध्या आठ बजे के बाद कुछ असमाजिक तत्व के लोग अस्पताल कैंपस में घुसकर इधर उधर घूमते रहते हैं। अस्पताल परिसर बाउंड्री वाल नहीं है और नहीं कैंपस में कोई गेट है। ऐसे में अस्पताल में कार्यरत कर्मी होम गार्ड के भरोसे भयभीत होकर काम करते हैं। चिकित्सा प्रभारी ने सिविल सर्जन से 30 बेड का नया अस्पताल भवन जल्द ही निर्माण कराने की मांग की। सिविल सर्जन ने बताया कि जमीन उपलब्धता के बाद जल्द ही निर्माण कराया जाएगा। प्रखंड क्षेत्र के 15 पंचायत में क्षेत्र की बड़ी आबादी इस अस्पताल पर निर्भर है। वर्षा के मौसम में गांव कस्बा पर विशेष निगरानी रखते हुए लोगों को जागरूक करने का निर्देश चिकित्सा प्रभारी को सिविल सर्जन ने दिया। ताकि गांव में डायरिया आदि बीमारी का लक्षण मिलने पर मेडिकल टीम त्वरित अपना काम कर सके। प्रति शिफ्ट में दो चिकित्सक और चार एएनएम का रोस्टर बनाकर काम करने का निर्देश सिविल सर्जन ने चिकित्सा प्रभारी को दिया है। मौके पर एसीएमओ डॉ अखिलेश मोहन, डीआइओ डॉ अशोक कुमार, डॉ संतन कुमार, डॉ शत्रुध्न प्रसाद, डॉ रोहित कुमार, केयार इंडिया से राकेश कुमार, अमित कुमार समेत दर्जनों चिकित्सा कर्मी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी