नाला में गिरने से बच्ची की मौत, मुखिया के प्रति आक्रोश

रविवार की शाम हाईस्कूल रोड कौआकोल स्थित नाला में गिरकर एक बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई। मृतका कौआकोल निवासी व पूर्व वार्ड सदस्य भुनेश्वर यादव की तीन वर्षीया पौत्री स्मृति कुमारी बताई गई है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Feb 2019 07:27 PM (IST) Updated:Sun, 17 Feb 2019 07:27 PM (IST)
नाला में गिरने से बच्ची की मौत, मुखिया के प्रति आक्रोश
नाला में गिरने से बच्ची की मौत, मुखिया के प्रति आक्रोश

रविवार की शाम हाईस्कूल रोड कौआकोल स्थित नाला में गिरकर एक बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई। मृतका कौआकोल निवासी व पूर्व वार्ड सदस्य भुनेश्वर यादव की तीन वर्षीया पौत्री स्मृति कुमारी बताई गई है। वह खेलने के दौरान नाला में गिर गई। नाला में पानी रहने के कारण बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने मुखिया सोनी देवी एवं उनके पति मनोज कुमार पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग को लेकर जमकर बवाल काटा। ग्रामीणों का आरोप था कि मुखिया के द्वारा नाला निर्माण करवाने के बाद उस पर ढ़क्कन नहीं डाला गया। जिसके कारण इस तरह की घटना हुई। इस संबंध में मृतका के परिजनों ने कौआकोल थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना था कि मुखिया के द्वारा लगभग तीन चार-माह पूर्व ही नाला निर्माण करवाया गया था,परन्तु नाला पर ढ़क्कन नहीं दिया गया। दो बार पूर्व में भी इस तरह की घटना होने से बच गई थी। अनहोनी की आशंका को ले ग्रामीण ढ़क्कन निर्माण करवाने को कह रहे थे। बावजूद मुखिया द्वारा रुचि नहीं ली गई। जिसके कारण इस तरह की घटना हुई।

chat bot
आपका साथी