मुख्यमंत्री ने किया पूर्ण योजनाओं का उद्घाटन व लोकार्पण

संसू नारदीगंज सीएम नीतीश कुमार ने शनिवार को मनरेगा व लोहिया स्वच्छता बिहार योजना के अं

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Sep 2020 07:23 PM (IST) Updated:Sat, 19 Sep 2020 07:23 PM (IST)
मुख्यमंत्री ने किया पूर्ण योजनाओं का उद्घाटन व लोकार्पण
मुख्यमंत्री ने किया पूर्ण योजनाओं का उद्घाटन व लोकार्पण

संसू, नारदीगंज : सीएम नीतीश कुमार ने शनिवार को मनरेगा व लोहिया स्वच्छता बिहार योजना के अंतर्गत पूर्ण योजनाओं का वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिए उद्घाटन व लोकार्पण किया। कार्यक्रम का आयोजन नारदीगंज प्रखंड के पंचायत सरकार भवन हंडिया में किया गया। जिसका टेलिकास्ट अधिकारियों व ग्रामीणों ने देखा। सीएम ने इस मौके पर नारदीगंज के विभिन्न गांवों में उक्त मद से संचालित पूर्ण योजनाओं का उद्घाटन व लोकार्पण किया। इस मौके पर सीओ अमिता सिन्हा मनरेगा पीओ राजीव रंजन,कार्यपालक सहायक कुंदन कुमार, पीटीए गोपाल कुमार,रविन्द्र कुमार, मुखिया संतोष कुमार,पीआरएस शिवलाल चौधरी,योगेंद्र कुमार, अविनाश कुमार समेत अन्य मौजूद रहे। पीओ ने बताया इस प्रखंड में इस योजना के द्वारा संचालित पूर्ण योजना का सीएम ने उद्घाटन व लोकापर्ण कर बड़ी सौगात दिया है। जिसमें तालाब,पोखर, आहर,पैन जीणोद्धार 6 है,सरकारी भवनों में छत वर्षा जल संचयन 10,सार्वजनिक चापाकलों के किनारे सोखता निर्माण 70 जगह हुआ है,वही सामुदायिक स्वच्छता केन्द्र 5 बनाये गये है। जिसका विधिवत उद्घाटन व लोकापर्ण सीएम ने इस प्रखंड के अलावा पूरे सूबे में किया है।

chat bot
आपका साथी