अल्पसंख्यक व अनुसूचित टोले में टीकाकरण को लगाएं कैंप

नवादा सदर अस्पताल स्थित सिविल सर्जन कार्यालय में मंगलवार को जिलाधिकारी यश पाल मीणा ने स्वास्थ्य ि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 12:03 AM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 12:03 AM (IST)
अल्पसंख्यक व अनुसूचित टोले में टीकाकरण को लगाएं कैंप
अल्पसंख्यक व अनुसूचित टोले में टीकाकरण को लगाएं कैंप

नवादा : सदर अस्पताल स्थित सिविल सर्जन कार्यालय में मंगलवार को जिलाधिकारी यश पाल मीणा ने स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर से सफलता पाने के लिए आप सब सभी बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि संभावित तीसरी लहर से बचने के लिए पूर्व से ही तैयारी करना होगा। सभी सीएचसी स्तर पर ऑक्सीजन पाइप लाइन की व्यवस्था करना सुनिश्चित करें। विशेषकर सभी पीएचसी एवं सीएचसी में बच्चों के इलाज हेतु सभी व्यवस्था दुरूस्त रखें। उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश देते हुए कहा कि आयुष्मान भारत योजना, कोरोना जांच एवं टीकाकरण में प्रगति लाएं। पंचायत स्तर पर टीकाकरण कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु टीम गठित करें। अनुसूचित और अल्पसंख्यक टोलों में टीकाकरण के लिए विशेष कैंप लगाएं। जीविका कर्मी एवं उनके परिवार तथा शिक्षा विभाग एवं उनके परिवार का शत प्रतिशत टीकाकरण कराना सुनिश्चित करें। तीसरी लहर की तैयारी को लेकर ऑक्सीजन, बेड, आवश्यक दवा, एम्बलेंस आदि की पर्याप्त मात्रा में व्यवस्था करें। सिटी स्कैन मशीन की खरीदारी के लिए प्रस्ताव भेजें। सदर अस्पताल परिसर के अन्दर सभी पुराने जर्जर भवन को चिन्हित कर ध्वस्त कराएं। कैम्पस के अन्दर ड्रेनेज सिस्टम, नाला-नाली, शौचालय, पीने की पानी, साफ-सफाई आदि की मुकम्मल व्यवस्था की जाए। प्रसूता वार्ड को अत्याधुनिक बनाकर सभी सुविधा से लैस किया जाए। उन्होंने नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि अस्पताल के अन्दर जल जमाव को हमेशा के लिए खत्म करने की व्यवस्था करें। इसके लिए तत्परता के साथ सभी तरह के उपाय करें, ताकि परिसर में गंदगी का प्रभाव खत्म हो सके। अस्पताल के अन्दर एवं बाहर साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए। शहर में जल जमाव की स्थिति से निपटने के लिए नक्शा लेकर उपस्थित हों, ताकि विचार-विमर्श के उपरांत जल जमाव की स्थिति को हमेशा के लिए खत्म किया जा सके। शहर में गंदगी एवं जल जमाव एक गंभीर मामला है, इसे हर हाल में दूर करते हुए शहर को साफ-सुथरा बनाया जाए एवं गंदगी से मुक्त रखा जाय। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. अखिलेश कुमार मोहन, सदर अनुमंडल पदाधिकारी उमेश कुमार भारती, डीआईओ डॉ. अशोक कुमार, डॉ. बीरेन्द्र कुमार, डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी कन्हैया कुमार आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी