पेज 3 : सरकारी चावल कालाबाजारी मामले में व्यवसायी गिरफ्तार

सरकारी चावल कालाबाजारी करने वाला गिरपतरी

By JagranEdited By: Publish:Tue, 10 Dec 2019 09:40 PM (IST) Updated:Wed, 11 Dec 2019 06:10 AM (IST)
पेज 3 : सरकारी चावल कालाबाजारी मामले में व्यवसायी गिरफ्तार
पेज 3 : सरकारी चावल कालाबाजारी मामले में व्यवसायी गिरफ्तार

अकबरपुर थाना की पुलिस ने पीडीएस चावल कालाबाजारी मामले में व्यवसायी को गिरफ्तार किया है। इसके पूर्व प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के आवेदन पर व्यवसायी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई। गिरफ्तार व्यवसायी नरहट प्रखंड के सैदापुर गांव के मुकेश कुमार बताए गए हैं। बता दें कि अकबरपुर थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा ने रविवार की देर शाम फतेहपुर मोड़ के पास शिबू साव के दुकान के पास से ट्रक संख्या एचआर 55 एल 6331 पर लोड 150 बोरा अरवा चावल जब्त कर सूचना रजौली एसडीएम चंद्रशेखर आजाद को दी थी। सूचना के आलोक में उन्होंने प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सरोज कुमार को जांच का आदेश निर्गत किया था।

जांच के क्रम में चावल नरहट प्रखंड क्षेत्र के सैदापुर गांव के मुकेश कुमार का पाया गया था। पूछताछ के क्रम में संतोषजनक जवाब नहीं देने तथा बगैर अनुज्ञप्ति व्यवसाय करने के आरोप में आपूर्ति पदाधिकारी ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करा चावल को जब्त कर लिया। थानाध्यक्ष ने प्राथमिकी दर्ज कर व्यवसायी को गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। बता दें इसके पूर्व चार बार पीडीएस का अनाज जब्त किया जा चुका है, जिसमें चार पांच पीडीएस बिक्रेता के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। अकबरपुर में पीडीएस खाद्यान्नों की कालाबाजारी चरम पर है। लगातार जब्ती से कालाबाजारी की पोल खुल रही है। ऐसा तब हो रहा है जब नियमित जांच का दावा प्रशासन कर रही है।

chat bot
आपका साथी