रेलवे कॉलोनी में बंगला पद्धति से पूजा के बाद माता की प्रतिमा का खुला पट

- मां दुर्गा के जयकारों से गूंजा पूजन स्थल श्रद्धालुओं में उत्साह - पूजा में कोरोना संक्रमण से

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 11:54 PM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 05:05 AM (IST)
रेलवे कॉलोनी में बंगला पद्धति से पूजा के बाद माता की प्रतिमा का खुला पट
रेलवे कॉलोनी में बंगला पद्धति से पूजा के बाद माता की प्रतिमा का खुला पट

- मां दुर्गा के जयकारों से गूंजा पूजन स्थल, श्रद्धालुओं में उत्साह

- पूजा में कोरोना संक्रमण से बचाव का रखा गया पूरा ख्याल

---------------------

फोटो-21

---------------------

संवाद सहयोगी, नवादा : शहर के रेलवे कॉलोनी में विधिवत पूजा-अर्चना के साथ गुरुवार को मां दुर्गा की प्रतिमा का पट खोल दिया गया। यहां बंगला रीति रिवाज के अनुसार पूजा की जाती है और नवरात्र की षष्ठी तिथि को कलश स्थापित कर जगतजननी की पूजा की जाती है। मां दुर्गा की प्रतिमा का पट खुलते ही जयकारों से पूजन स्थल गूंज उठा। श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखा गया। पूजा के दौरान कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर पूरा ख्याल रखा गया। गौरतलब है कि इस वर्ष कोरोना के चलते हर पर्व-त्योहार फीका पड़ गया है। दशहरा पर भी इसका असर देखा जा रहा है। शहर में किसी भी स्थान पर पंडाल का निर्माण नहीं कराया गया है। प्रतिमाएं भी काफी छोटी-छोटी बनाई गई हैं। प्रतिमा स्थापित होने वाले स्थान पर सिर्फ मंडप का निर्माण कराया गया है। प्रशासन के निर्देशों के अनुसार इस वर्ष मेले का आयोजन नहीं किया जाना है। लिहाजा शासन-प्रशासन के निर्देशों का पालन करते हुए पारंपरिक तरीके से और विधि विधान से माता की पूजा अर्चना की जा रही है। रेलवे कॉलोनी के पूजा समिति के अध्यक्ष चंद्रिका राय ने बताया कि परंपरा के अनुसार और बंगला रीति रिवाज से पूजा होने के चलते यहां षष्ठी तिथि को ही प्रतिमा स्थापित कर पूजा की जाती है।

---------------

अन्य स्थानों पर आज खुलेंगे प्रतिमाओं के पट

- शहर के विभिन्न स्थानों पर कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए दुर्गा पूजा की तैयारी की गई है। नवरात्र की सप्तमी तिथि को वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच मां दुर्गा की प्रतिमाओं के पट खोले जाएंगे। कोरोना के चलते तैयारियों पर असर पड़ा है, लेकिन उत्साह बरकरार है।

chat bot
आपका साथी