चुनाव: दोनों गठबंधनों ने अबतक नहीं किया उम्मीदवारों का ऐलान

- सीटों को लेकर भी असमंजस बरकरार ------------------- संवाद सहयोगी नवादा गुरुवार को

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Oct 2020 07:21 PM (IST) Updated:Thu, 01 Oct 2020 07:21 PM (IST)
चुनाव: दोनों गठबंधनों ने अबतक नहीं किया उम्मीदवारों का ऐलान
चुनाव: दोनों गठबंधनों ने अबतक नहीं किया उम्मीदवारों का ऐलान

- सीटों को लेकर भी असमंजस बरकरार

-------------------

संवाद सहयोगी, नवादा : गुरुवार को अधिसूचना जारी होते ही नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। लेकिन अबतक सूबे के दो प्रमुख गठबंधनों ने उम्मीदवारों के नाम का एलान नहीं किया है। सीटों को लेकर भी आधिकारिक रूप से मुहर नहीं लग सकी है। ऐसे में आमजन भी नजर गड़ाए हुए है कि उनके क्षेत्र से किस दल का कौन प्रत्याशी नामांकन कराते हैं। हालांकि एनडीए की स्थिति पर गौर करें तो जदयू का नवादा व गोविदपुर सीट पर कब्जा है। वहीं हिसुआ और वारिसलीगंज बीजेपी के खाते में है। इन चारों सीटों पर पुराना कब्जा बरकरार रहने की उम्मीद है। वहीं रजौली में सीट को लेकर किच-किच चल रही है। वैसे तो बीजेपी यहां से चुनाव लड़ती रही है, लेकिन अभी लोजपा को सीट दिए जाने की चर्चा चल रही है। नवादा में लोजपा के सांसद हैं, इसलिए एक सीट की मांग हो रही है।

वहीं महागठबंधन की चर्चा करें तो नवादा, गोविदपुर और रजौली राजद के खाते में जाता दिख रहा है। वारिसलीगंज और हिसुआ को लेकर स्थिति साफ नहीं है। कांग्रेस की ओर से भी दावा है। ऐसे में देखने वाली बात होगी कि कौन सीट किसके खाते में रहती है। बता दें कि नामांकन को मात्र सात दिन बचे हैं। 28 अक्टूबर को मतदान होना है। ऐसे में प्रत्याशियों के पास जनसम्पर्क के लिए काफी कम समय रहेगा। कोविड गाइड लाइन का भी पालन करना है।

chat bot
आपका साथी