बलिदान दिवस पर भाजपाइयों ने किया पौधारोपण

नवादा भाजपा जिला कार्यालय में बुधवार को जनसंघ के संस्थापक स्व. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी के जिलाध्यक्ष संजय कुमार मुन्ना ने की।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 11:37 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 11:37 PM (IST)
बलिदान दिवस पर भाजपाइयों ने किया पौधारोपण
बलिदान दिवस पर भाजपाइयों ने किया पौधारोपण

नवादा : भाजपा जिला कार्यालय में बुधवार को जनसंघ के संस्थापक स्व. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी के जिलाध्यक्ष संजय कुमार मुन्ना ने की। इस अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने स्व. मुखर्जी की चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। जिलाध्यक्ष ने उनके कृतित्व व व्यक्तित्व पर चर्चा करते हुए कहा कि देश की एकता और अखंडता के लिए स्व. मुखर्जी का समर्पण और बलिदान लोगों को प्रेरित करता रहेगा। वे शिक्षाविद, चिन्तक और भारतीय जनसंघ के संस्थापक थे। बलिदान दिवस के अवसर पर पार्टी कार्यालय परिसर में भाजपाईयों ने पौधारोपण किया और पर्यावरण की सुरक्षा का संकल्प लिया। जिलाध्यक्ष ने बताया कि 6 जुलाई तक जिलेभर में पौधारोपण अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि पर्यावरण कीसुरक्षा के लिए पेड़-पौधे जरुर लगाएं। फलदार व छायादार पेड़ों के पौधे लगाएं और उसे सुरक्षित रखें। मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष विनय कुमार, नालंदा प्रभारी नवीन केसरी, सतीश कुमार सिन्हा, विजय पांडेय, प्रताप रंजन, महेश कुमार फूही, अवनीकांत भोला, जितेंद्र पासवान आदि उपस्थित रहे।

----------------------

विधायक अरुणा सहित पार्टी कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि संसू, वारिसलीगंज : वारिसलीगंज प्रखंड व नगर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने विधायक अरुणा देवी के नेतृत्व में मालती कम्पेक्स परिसर में डॉ श्याम प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि को बलिदान दिवस के रूप में मनाया। इस दौरान प्रखंड एवं नगर मंडल के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों व शक्ति केंद्र के प्रभारियों ने डॉ मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए नमन किया। तथा उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। मौके पर समुंद्री आहर के मेड़ पर पौधा रोपण किया। प्रखंड एवं नगर मंडल में सभी बूथों पर बूथ अध्यक्षों एवं वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने फलदार एवं छायादार पौधे लगाए। कहा गया कि 23 जून से 6 जुलाई तक लगातार पौधारोपण किया जाएगा।इस दौरान विधायक ने कार्यकर्ताओं को कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों को प्रेरित करने का संकल्प दिलाया। मौके पर प्रखंड पूर्वी मंडल के अध्यक्ष श्रीकांत बमबम, नगर अध्यक्ष संजय कुमार मंगल, जिला उपाध्यक्ष प्रिय रंजन श्रीनिवास, शैलेन्द्र शर्मा, मुखिया राजकुमार सिंह, विधायक प्रतिनिधि राम सकल सिंह समेत दर्जनों लोगों ने मुखर्जी के चित्र पर पुष्पांजलि किया। ------------------- स्मृति दिवस के रूप में मनाया गया श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस कौआकोल। भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस को कौआकोल में बुधवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्मृति दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर दिवंगत श्यामा मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पित किया गया। भाजपा पश्चिमी मंडल के अध्यक्ष अशोक सिंह की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में लोगों ने डॉ0 श्यामा मुखर्जी की जीवनी पर विस्तृत चर्चा किया। मौके पर भाजपा के गोविदपुर विधानसभा प्रभारी सह संयोजक अनिल मेहता,प्रवक्ता विशु सिंह विश्वास,जिला मंत्री उपेंद्र चंद्रवंशी, मंडल प्रभारी भोली सिंह,रोह मंडल अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार शर्मा,कौआकोल मंडल के महामंत्री उदय सिंह,युवा मोर्चा अध्यक्ष हरेराम कुमार पांडेय, मिथलेश सिंह,देवेंद्र सिंह के आदि मौजूद थे। ---------------------- मानवता के उपासक और महान सिद्धांतवादी राजनितिज्ञ थे मुखर्जी : गगन संवाद सूत्र, रजौली : भाजपा रजौली मंडल कार्यालय में बुधवार को मंडल अध्यक्ष गौरव शांडिल्य गगन की अध्यक्षता में डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी का 68 वां बलिदान दिवस मनाया गया। मंडल अध्यक्ष ने बताया कि देश की एकता और अखंडता के लिए उनका समर्पण और बलिदान देशवासियों को सदैव प्रेरित करता रहेगा। डॉ. मुखर्जी शिक्षाविद, चिन्तक और भारतीय जनसंघ के संस्थापक थे। अक्टूबर 1951 में मुखर्जी ने भारतीय जनसंघ का स्थापना किया था। बाद में जनता पार्टी में विलय हो गया। उसके बाद 6 अप्रैल1980 को भारतीय जनता पार्टी का गठन हुआ। डॉक्टर मुखर्जी हमेशा एक देश एक संविधान के पक्षधर थे। उन्होंने कश्मीर से धारा 370 खत्म करने की जोरदार वकालत की। 23 जून 1953 को रहस्यमय परिस्थितियों में उनकी मृत्यु हो गई। मुखर्जी के अधूरे सपनों को एक देश में दो विधान,दो निशान,दो प्रधान नहीं चलेंगे के सपनों को यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूरा किया और धारा-370, 35ए खत्म कर उन्हें सच्ची श्रृद्धांजलि दी है। अर्पित किया। इस मौके पर रजौली विधानसभा संयोजक संयम कुमार अधिवक्ता एवं जिला कार्यसमिति सदस्य रंजन कुमार बब्लू ने डॉक्टर मुखर्जी के जीवनी के विषय में विस्तृत रूप से कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन दिया। मौके पर मंडल महामंत्री सुबोध कुमार, संतोष वर्मा, महिला मोर्चा इंदु देवी, रेखा देवी, युवा मोर्चा पवन सिंह,सीताराम प्रसाद, नवीन कुमार, दीवान जी,रंजीत कुमार,मुन्ना सिंह, दीपक कुमार, रंजेश कुमार, नीरज कुमार, महंत श्री शक्ति मुनि महाराज रूपेश कुमार गुड्डू राय सुधीर सिंह प्रमोद मेहता बम बम सिंह प्रोफेसर सुरेंद्र चौधरी, विकास, रंजीत कुमार,सुदीप कुमार दर्जनों भाजपा परिवार उपस्थित थे। ------------------ जनसंघ संस्थापक डॉ मुखर्जी की पुण्यतिथि मनी संसू, मेसकौर : मेसकौर मंडल भाजपा कार्यकर्ताओं ने भारतीय जन संघ के संस्थापक महान शिक्षाविद, एवं राजनीतिक चितक डॉक्टर श्याम प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पार्टी कार्यालय में मनाई। साथ ही मंडल के सभी बूथों पर नीम का पेड़ ,पीपल का पेड़ ,बरगद का पेड़ ,आम का पेड़, ऐसे बड़े पेड़ों को लगाने संकल्प लिया। मौके पर मंडल के अध्यक्ष सुनील कुमार, उपाध्यक्ष नवल केसरी, जैनेंद्र कुमार ,महामंत्री राजकुमार प्रसाद, लव कुमार ,अनुसूचित मोर्चा के महामंत्री अशोक राजवंशी, अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष नईम खान, अनुसूचित जनजाति के अध्यक्ष विश्वकर्मा जी, मंत्री नंदलाल चौहान, धर्मेंद्र कुमार ,राम कुमार विद्यार्थी ,विपिन कुमार ,संजीव कुमार ,सत्यम कुमार ,गौतम कुमार ,इत्यादि लोग उपस्थित रहे। ---------------------- भाजपा ने धूमधाम से मनाया श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पूण्यतिथि संसू,पकरीबरावां : प्रखंड भाजपा मंडल द्वारा बुधवार को श्री कृष्ण सिंह स्मारक भवन में कार्यक्रम आयोजित कर श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की पूण्यतिथि मनाई गई। उनके चित्र पर फूल-माला अर्पित कर बलिदान दिवस मनाया गया। अध्यक्षता प्रखंड भाजपा अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह ने की। मौके पर शक्ति केंद्र प्रमुख व बूथ अधयक्ष से पेड़ लगाने की अपील की गई। मौके पर मंडल महामंत्री सुदामा चौहान,ब्रह्मदेव सिंह,दशरथ शर्मा,चन्द्रिका सिंह सहित कई अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी