जहरीली शराब कांड में तीन आरोपितों के घर कुर्की

नवादा जहरीली शराब कांड में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रविवार को फरार चल तीन आरोपितों के घर कुर्की-जब्ती की।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 11:37 PM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 11:37 PM (IST)
जहरीली शराब कांड में तीन आरोपितों के घर कुर्की
जहरीली शराब कांड में तीन आरोपितों के घर कुर्की

नवादा : जहरीली शराब कांड में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रविवार को फरार चल तीन आरोपितों के घर कुर्की-जब्ती की। न्यायालय के आदेश पर नगर थाना की पुलिस ने खरीदी बिगहा गांव में पिकू यादव उर्फ चंदन और गोंदापुर में अजीत यादव व प्रमोद यादव के घर कुर्की की। इसके पहले तीनों आरोपितों के घर इश्तेहार चस्पाया गया और ढोल बजाकर मुनादी कराई गई। बावजूद आत्मसमर्पण नहीं करने पर यह कार्रवाई की गई। सर्किल इंस्पेक्टर नेयाज अहमद ने बताया कि तीनों आरोपित जहरीली शराब कांड में फरार चल रहे थे। कोर्ट के आदेश पर कुर्की की कार्रवाई की गई है। इस दौरान तीनों के घर से सभी सामानों को कुर्क कर लिया गया।

गौरतलब है कि होली पर्व के दौरान नगर थाना क्षेत्र के खरीदी बिगहा, बुधौल, गोंदापुर व शहरी क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से 15 लोगों की मौतें हुई थी। रामदेव यादव गोंदापुर, अजय कुमार पथरा, गोविदपुर, वर्तमान- गोंदापुर, नवादा, गोपाल सिंह सिसवां, ओम प्रकाश उर्फ लोहा सिंह ठठेरा खरीदी बिगहा, शैलेंद्र कुमार उर्फ शालो गोंदापुर, दिनेश सिंह उर्फ शक्ति- खरीदी बिगहा, प्रभाकर गुप्ता पिथौरी अकबरपुर, वर्तमान-खरीदी बिगहा, धर्मेंद्र कुमार उर्फ धारो बुधौल, शिवशंकर कुमार उर्फ कृति गोंदापुर, आकाश कुमार गोंदापुर, सनोज कुमार मिश्रा उर्फ सोनू बुधौल, बब्लू कुमार न्यू एरिया, वार्ड 06, भूषण रजवार- गायत्री नगर, बुधौल, रामधनी साव कन्हाई नगर और मुन्ना कुमार न्यू एरिया, वार्ड 06, नवादा की मौत हुई थी। जबकि चार लोगों की आंख की रोशनी चली गई थी। इसे लेकर प्रशासन की जमकर किरकिरी हुई थी। इस मामले में राज्य सरकार के निर्देश पर उच्चस्तरीय टीम ने जांच की थी। प्राथमिक जांच में शराब से मौत की बात सामने और लापरवाही बरते जाने का मामला सामने आया था। इसके बाद नगर थानाध्यक्ष टीएन तिवारी समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी, उत्पाद दारोगा व चौकीदार को निलंबित किया गया था।

---------------

मामले में दर्ज हुई थी दस प्राथमिकी

- इस मामले में कुल दस अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गई थी। जिसमें मुख्य आरोपित अरविद यादव, विधान यादव समेत 20 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। शराब माफिया अरविद की गिरफ्तारी कोलकाता और विधान की गिरफ्तारी मुंबई से हुई थी। जबकि अन्य तीनों फरार चल रहे थे। पुलिस उन तीनों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी।

---------------

शराब से मौत की हो चुकी है पुष्टि

- 15 लोगों की मौत जहरीली शराब पीने से हुई थी। बिसरा जांच में जहरीली शराब की पुष्टि हो चुकी है। बता दें कि पांच लोगों का पोस्टमार्टम के बाद बिसरा जांच के लिए भेजा गया था। जिसमें तीन मृतकों की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। जिसमें जहरीली शराब होने की बात सामने आई है।

chat bot
आपका साथी