आंध्र प्रदेश की पुलिस ने तीन ठगों को दबोचा

मेडिकल कॉलेज में दाखिला दिलाने के नाम पर ठगे थे 14 लाख रुपये - स्थानीय पुलिस की मदद से आरोपितों को उसके घर से पकड़ा - मेडिकल कॉलेज में दाखिला दिलाने के नाम पर ठगे थे 14 लाख रुपये - स्थानीय पुलिस की मदद से आरोपितों को उसके घर से पकड़ा

By JagranEdited By: Publish:Fri, 13 Dec 2019 07:26 PM (IST) Updated:Sat, 14 Dec 2019 06:15 AM (IST)
आंध्र प्रदेश की पुलिस ने तीन ठगों को दबोचा
आंध्र प्रदेश की पुलिस ने तीन ठगों को दबोचा

संसू, वारिसलीगंज : आंध्र प्रदेश की पुलिस ने वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के अपसढ़ गांव में गुरुवार की शाम छापेमारी कर मेडिकल कॉलेज में नामांकन के नाम पर ठगी करने के मामले में आरोपित सूरज कुमार, राकेश कुमार व रणधीर कुमार को गिरफ्तार किया है। शुक्रवार को आरोपितों को आंध्र प्रदेश की पुलिस अपने साथ ले गई। आंध्र प्रदेश के मछलीपट्टनम थाना के इंस्पेक्टर वेंकट नारायण के नेतृत्व में आए तीन पुलिसकर्मियों ने वारिसलीगंज सहायक थाना अध्यक्ष नित्यानंद शर्मा व अन्य पुलिसकर्मियों के सहयोग से गुरुवार की शाम में आरोपितों को घर से गिरफ्तार किया है। आंध्रा पुलिस के इंस्पेक्टर ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में नामांकन कराने के नाम पर आरोपितों ने नागेश्वर राव से रुपये की ठगी किया था। नागमोहन नामक व्यक्ति की फर्जी आइडी का उपयोग कर फर्जी अकाउंट नंबर पर 14 लाख रुपये ऑनलाइन ठगी कर लिया था। इस बावत प्राथमिकी मछलीपट्टनम थाना में दर्ज कराई गई थी। बताया कि अगस्त माह में आरोपितों के द्वारा नामांकन कराने के नाम पर ठगी की गई थी। लेकिन पैसा लेने के बाद अपने आप को ठगी का शिकार होने के संदेह होने पर पीड़ित द्वारा मामला दर्ज कराया था। बाद में आंध्र प्रदेश की पुलिस ने वारिसलीगंज पहुंचकर आरोपी की रेकी की थी, लेकिन आरोपित उस दिन पुलिस पकड़ में नहीं आ सका था। दूसरे प्रयास में गुरुवार को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई। बता दें कि वारिसलीगंज में ठगी करने वालों का गिरोह सक्रिय हैं, जो लोगों को मेडिकल इंजीनियरिग व अन्य उच्च शिक्षा संस्थान सहित पेट्रोल पंप व अन्य लाभकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का झांसा देकर अपने जाल में फंसा कर ठगने में लगा है।

chat bot
आपका साथी