अस्पतालों में कोविड को लेकर पुख्ता रखें व्यवस्था

नवादा कोरोना संक्रमण के प्रसार को देखते हुए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में है। डीएम यश पाल मीणा ने गुरुवार को सदर अस्पताल का निरीक्षण किया और व्यवस्था की समीक्षा की।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 09 Apr 2021 12:01 AM (IST) Updated:Fri, 09 Apr 2021 12:01 AM (IST)
अस्पतालों में कोविड को लेकर पुख्ता रखें व्यवस्था
अस्पतालों में कोविड को लेकर पुख्ता रखें व्यवस्था

नवादा : कोरोना संक्रमण के प्रसार को देखते हुए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में है। डीएम यश पाल मीणा ने गुरुवार को सदर अस्पताल का निरीक्षण किया और व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने रैन बसेरा, कोरोना जांच सेंटर, टीकाकरण कक्ष आदि का जायजा लिया। उन्होंने साफ-सफाई को लेकर सिविल सर्जन को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। उन्होंने नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को अस्पताल परिसर स्थित रैन बसेरा में सीसी कैमरा लगाने का निर्देश दिया। साथ ही रैन बसेरा की समुचित सफाई को लेकर निर्देश दिया। गंदगी पर उन्होंने नाराजगी जताई। डीएम ने बताया कि कोरोना के दूसरे लहर को देखते हुए अस्पतालों में पुख्ता व्यवस्था रखने का निर्देश दिया गया है। तैयारियों की पड़ताल की जा रही है। पर्याप्त संख्या में बेड उपलब्ध कराने को कहा गया है। जांच में कुछ कमियां सामने आई है, जिसे अविलंब दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया है। ऑक्सीजन सिलेंडर पर्याप्त संख्या में उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि जिले के 64 सेशन साइट पर कोरोना से बचाव के लिए टीके लगाए जा रहे हैं। डीएम ने मीडिया के माध्यम से लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना को लेकर पूरी तरह सतर्क रहें। घर से निकलने वक्त मास्क जरुर पहनें। शारीरिक दूरी का पालन करें। 45 वर्ष एवं इससे अधिक आयु वर्ग के सभी लोग टीका जरुर लगाएं। डीएम ने टीकाकरण केंद्र का भी निरीक्षण किया। उन्होंने टीका ले चुके बुजुर्ग से हालचाल भी जाना। मौके पर सदर एसडीएम उमेश कुमार भारती, सिविल सर्जन डॉ. अखिलेश कुमार मोहन, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. अशोक कुमार, उपाधीक्षक डॉ. अजय कुमार, डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी