कृषि मंत्री ने कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित

----------------- संस नवादा कोरोना काल में लोगों की सेवा करने के लिए छत्रपति ि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Sep 2020 07:21 PM (IST) Updated:Sat, 19 Sep 2020 07:21 PM (IST)
कृषि मंत्री ने कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित
कृषि मंत्री ने कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित

फोटो-18

-----------------

संस, नवादा : कोरोना काल में लोगों की सेवा करने के लिए छत्रपति शिवाजी सेवा संस्थान के अध्यक्ष व सचिव को सम्मानित किया गया। सूबे के कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने अपने गया स्थित आवास पर शनिवार को उन्हें सम्मानित किया। छत्रपति शिवाजी संस्थान के अध्यक्ष सह विहिप के जिला उपाध्यक्ष कैलाश विश्वकर्मा, सचिव सह विहिप के जिला समरसता प्रमुख जितेंद्र प्रताप जीतू के साथ ही मनोज मेहता और शिक्षक विक्की कुमार को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कृषि मंत्री ने उनकी जमकर तारीफ करते हुए कहा कि इन लोगों ने कोरोना के संकट में बेहतरीन काम किया। छत्रपति शिवाजी सेवा संस्थान द्वारा रक्त की कमी से जूझ रही प्रसूता महिलाओं के लिए रक्त का प्रबंध कराया गया। जिले से बाहर जाकर भी रक्तदान किया। सचिव ने एक चिकित्सक को अपना प्लाज्मा भी डोनेट किया। भूखों को भोजन दिया गया। जिला से बाहर राज्यों में रह रहे जिलेवासियों को उनके अकाउंट में रुपये भेजा गया। चिकित्सकों को कॉन्फ्रेंस में रखकर मोबाइल से मरीजों को बात कराया। इसके अलावा कई कार्य किए गए, जो प्रशंसनीय है।

chat bot
आपका साथी