करीब छह माह बाद स्कूलों में लौटी चहल-पहल

संसू हिसुआ करीब छह माह बाद सोमवार को विद्यालयों में चहल-पहल देखने को मिली। हालांकि स्क

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 05:41 PM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 05:41 PM (IST)
करीब छह माह बाद स्कूलों में लौटी चहल-पहल
करीब छह माह बाद स्कूलों में लौटी चहल-पहल

संसू, हिसुआ : करीब छह माह बाद सोमवार को विद्यालयों में चहल-पहल देखने को मिली। हालांकि स्कूलों में उतनी भीड़ देखने को नहीं मिली। कम संख्या में छात्र-छात्राएं स्कूल पहुंचे। बता दें कि कोरोना महामारी को लेकर लॉकडाउन में सभी कोचिग संस्थान, विद्यालय एवं शैक्षणिक संस्थान को बंद करने का आदेश जारी किया था, जो अनलॉक में भी जारी रहा। अब 28 सितंबर से कक्षा 9 से 12वीं तक के छात्रों की पढाई को लेकर शिक्षण संस्थान खोलने का आदेश दिया गया है। 30 फीसद छात्रों एवं 50 फीसद शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के साथ विद्यालय खोलने का आदेश निर्गत है। इसी गाइडलाइन के अनुसार सोमवार से विद्यालय खोले गए। प्रोजेक्ट मुनक्का इंटर कन्या विद्यालय के शिक्षक राजेश कुमार ने कहा कि विद्यालय खोले जाने से पूर्व पूरे विद्यालय को सैनिटाइज कराया गया है। उन्होंने कहा कि 30 फीसदी उपस्थिति के तहत एक विद्यार्थी को सप्ताह में दो बार ही विद्यालय आना है, वहीं शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी की उपस्थिति 50 फीसदी होगी । प्रोजेक्ट इंटर कन्या विद्यालय, इंटर विद्यालय, डीएल इंटर विद्यालय सहित प्रत्येक पंचायत में अपग्रेड उच्च विद्यालय में सोमवार को चहल-पहल देखने को मिली।

chat bot
आपका साथी