स्वास्थ्य कर्मियों से अभद्र व्यवहार करने वालों पर होगी कार्रवाई : डीएम

नवादा। कोविड-19 के मद्देनजर विधि व्यवस्था को लेकर जिलाधिकारी यश पाल मीणा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिए गुरुवार को अनुमंडल व प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें लॉकडाउन की अवधि में जिले में हुई कार्रवाई की समीक्षा की गई। प्रखंडवार दुकान सील वाहन जांच मास्क जांच कोविड-19 से संबंधित मृत व्यक्तियों के दाह संस्कार की व्यवस्था प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में सुरक्षा व्यवस्था की चर्चा की गई। मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना अन्तर्गत सभी प्रखंडों में दो-दो एम्बुलेंस खरीदने को लेकर भी चर्चा की गई। उन्होंने सभी बीडीओ को निर्देश देते हुए कहा कि एंबुलेंस खरीदने वाले लाभुकों की सूची तैयार करें। 16 मई तक इससे संबंधित आवेदन जमा कराएं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 05:56 PM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 05:56 PM (IST)
स्वास्थ्य कर्मियों से अभद्र व्यवहार करने वालों पर होगी कार्रवाई : डीएम
स्वास्थ्य कर्मियों से अभद्र व्यवहार करने वालों पर होगी कार्रवाई : डीएम

नवादा। कोविड-19 के मद्देनजर विधि व्यवस्था को लेकर जिलाधिकारी यश पाल मीणा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिए गुरुवार को अनुमंडल व प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें लॉकडाउन की अवधि में जिले में हुई कार्रवाई की समीक्षा की गई। प्रखंडवार दुकान सील, वाहन जांच, मास्क जांच, कोविड-19 से संबंधित मृत व्यक्तियों के दाह संस्कार की व्यवस्था, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में सुरक्षा व्यवस्था की चर्चा की गई। मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना अन्तर्गत सभी प्रखंडों में दो-दो एम्बुलेंस खरीदने को लेकर भी चर्चा की गई। उन्होंने सभी बीडीओ को निर्देश देते हुए कहा कि एंबुलेंस खरीदने वाले लाभुकों की सूची तैयार करें। 16 मई तक इससे संबंधित आवेदन जमा कराएं। एंबुलेंस की खरीद पर अधिकतम दो लाख रुपये अनुदान की राशि देय है। डीएम ने कहा कि पीएचसी स्तर पर 18 से 44 वर्ष आयु वाले व्यक्तियों का टीकाकरण किया जा रहा है। सभी जिलावासी कोविड पोर्टल पर वैक्सीनेशन हेतु ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन कराना सुनिश्चित करें। पंचायत स्तर पर 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले व्यक्तियों का टीकाकरण किया जा रहा है। अपने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर जाकर टीकाकरण अवश्य कराएं। उन्होंने सभी थानाध्यक्ष को निर्देश देते हुए कहा कि टीकाकरण एवं जांच स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करें। अभद्र व्यवहार करने वालों पर सख्त कार्रवाई करें। लॉकडाउन नियमों के उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करें। कोविड गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराएं। सभी के साथ एक सामान व्यवहार करें। शटर गिराकर कर दुकानदारी करने वालों पर सख्त कार्रवाई करें। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि लॉकडाउन का पालन करने हेतु सभी बाजारों, गांव, टोला, क्षेत्रों में माइकिग के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सभी पीएचसी स्तर पर 10 से 12 ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था होगी। 25 बेड की व्यवस्था की जाएगी। ऑक्सीजन कन्संट्रेटर को बढ़ाया जाएगा। चार-पांच एम्बुलेंस की व्यवस्था की जाएगी। थर्ड वेब के आने से पहले पूरी तैयारी करें। बीडीओ व सीओ को निर्देश देते हुए कहा कि आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु सूची उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि सभी पीएचसी में इन्ट्री रजिस्टर संधारित करें। गस्ती दल का आगमन, डॉक्टर्स, कर्मियों की इंट्री का समय रजिस्टर में संधारित करें सीमावर्ती क्षेत्रों में वाहनों एवं लोगों के जीरो मूवमेंट पर कड़ी निगरानी रखें। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि अगले तीन से चार दिनों तक ड्यू लिस्ट के अनुसार वैक्सीनेशन कराना सुनिश्चित करें। इस कार्य में प्रखंड एवं पंचायत स्तरीय सभी कर्मियों का सहयोग लें। मौके पर पर प्रभारी एसपी महेन्द्र प्रसाद बसंत्री, जिला परिवहन पदाधिकारी अभ्येन्द्र मोहन सिंह, सदर एसडीएम उमेश कुमार भारती, रजौली एसडीएम चंद्रशेखर आजाद, डीसीएलआर मो. मुस्तकीम आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी