अधिक मूल्य पर उर्वरक बेचने वालों पर होगी कार्रवाई : बीईओ

नवादा। वारिसलीगंज प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित ई किसान भवन के सभागार में सोमवार को प्रखंड क्षेत्र के प्रखंड कृषि पदाधिकारी क्षेत्र के उर्वरक विक्रेताओं के साथ बैठक कर सरकार द्वारा निर्धारित कीमत पर उर्वरक बिक्री करने का निर्देश दिया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 11:25 PM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 11:25 PM (IST)
अधिक मूल्य पर उर्वरक बेचने वालों पर होगी कार्रवाई : बीईओ
अधिक मूल्य पर उर्वरक बेचने वालों पर होगी कार्रवाई : बीईओ

नवादा। वारिसलीगंज प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित ई किसान भवन के सभागार में सोमवार को प्रखंड क्षेत्र के प्रखंड कृषि पदाधिकारी क्षेत्र के उर्वरक विक्रेताओं के साथ बैठक कर सरकार द्वारा निर्धारित कीमत पर उर्वरक बिक्री करने का निर्देश दिया। अधिकारी द्वारा कहा गया की किसानों से अधिक कीमत लेने वाले दुकानदारों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि शुक्रवार को नगर के एक नकली खाद निर्माता के ठिकानों पर छापेमारी कर बड़ी मात्रा में कई इफको का नकली डीएपी समेत आदि कई प्रकार का नकली खाद जिला कृषि पदाधिकारी लक्ष्मण प्रसाद व अन्य अधिकारियों द्वारा जप्त की गई थी। खाद से भरे गोदाम को अधिकारियों द्वारा तत्काल सील कर आरोपी भोला साव के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। नकली खाद विक्रेता के ठिकानों पर छापेमारी के समय ही जिला कृषि पदाधिकारी और अनुमंडल कृषि पदाधिकारी ने उपस्थित स्थानीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा था। शहर में कोई भी खाद विक्रेता तय कीमत से अधिक पर खाद की बिक्री नहीं कर सकता है। ऐसा करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करें। जिले के वरीय अधिकारियों से मिले निर्देश के बाद प्रखंड कृषि पदाधिकारी पवन कुमार, प्रखंड कृषि समन्वयक पंकज कुमार के नेतृत्व में प्रखंड के सभी छोटे बड़े खाद विक्रेताओं की बैठक कर सरकारी आदेश से अवगत कराया गया। कहा गया कि सरकार द्वारा तय यूरिया खाद की कीमत 266 रुपया 55 पैसा से अधिक नहीं लिया जाना है। किसानों से अधिक पैसा लेने वाले दुकानदारों के विरुद्ध शिकायत मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी। ---------- अधिकृत विक्रेता ही अधिक कीमत की कर रहे वसूली - बैठक में उपस्थित खाद विक्रेताओं ने अपनी पीड़ा अधिकारियों के समक्ष रखा। कहा कि खाद के अधिकृत विक्रेताओं के द्वारा हम लोगों को खाद की अधिक कीमत लेकर दिया जाता है। जिस कारण हम छोटे दुकानदारों को किसानों को अधिक कीमत पर खाद उपलब्ध कराना लाचारी है। कहा कि सरकार के द्वारा तय कीमत पर खाद उपलब्ध होने के बाद सरकारी दर पर खाद बिक्री करने में कोई परेशानी नहीं है। गौरतलब है कि किसानों से अधिक राशि नहीं लेने के सख्त निर्देश के बाद पिछले 3 दिनों से बाजार में खाद बिक्री का कार्य लगभग ठप है। ------------- नकली व अधिक कीमत पर बिक्री की जांच को ले छह टीम गठित -नकली खाद व किसानों से तय कीमत से अधिक वसूली पर रोक लगाने को ले जिला प्रशासन के आदेशानुसार कृषि विभाग के अधिकारियों के नेतृत्व में छह टीमों का गठन किया गया है। जो बाजार में खाद की अधिक कीमत लेने वाले दुकानदारों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए वरीय अधिकारियों को सूचित करेंगे। उसी प्रकार नकली खाद बिक्री करने वाले दुकानदारों के प्रतिष्ठानों पर छापा मारकर सैंपल का जांच कराने का जिम्मा प्रखंड कृषि पदाधिकारी को सौंपा गया है। मौके पर कृषि समन्वयक व किसान सलाहकार रविद्र सिंह, रविद्र प्रसाद, केशव कुमार, संजय कुमार शशिकांत सिंह, उत्तम कुमार उर्फ लाल जी आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी