नलजल योजना में घोटाले का आरोप
संसू नारदीगंज प्रखंड के हड़िया पंचायत की दलेलपुर गांव वार्ड 13 के ग्रामीणों ने डीएम व बीड
संसू, नारदीगंज : प्रखंड के हड़िया पंचायत की दलेलपुर गांव वार्ड 13 के ग्रामीणों ने डीएम व बीडीओ को आवेदन देकर नल-जल योजना की जांच कराने की माग की है। ग्रामीणों का आरोप है कि वार्ड सदस्य व वार्ड सचिव ने नल-जल योजना की राशि में घोटाला किया है । लोगों का कहना है कि मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत इस वार्ड में नल-जल योजना का कार्य किया गया है। इस कार्य में वार्ड सदस्य व वार्ड सचिव के माध्यम से बड़े पैमाने पर घोटाला किया जा रहा है । प्राक्कलन में बोरिग कि गहराई 90 मीटर करना है,जबकि वार्ड सदस्य व वार्ड सचिव के माध्यम से 45 मीटर की गहराई कर बोरिग किया जा रहा है,और उसी में मोटर डाला जा रहा है,जो नियमानुकूल नहीं है । जिससे पानी का जलस्तर दूर होने पर पेयजल की समस्या उत्पन्न हो जाएगी। यही हाल पानी के लिए बिछाये गये पाइप की है। जबकि प्राक्कलन के अनुसार पानी की सप्लाई के लिए जमीन में एक मीटर की गहराई होना आवश्यक है,जबकि आधा फीट की गहराई कर पाइप बिछाया जा रहा है,जिस कारण कई स्थानों पर पाइप फट भी गया है,और सप्लाई का पानी भी बंद है । इस मामले पर वार्ड सदस्य श्रवण चौहान व वार्ड सचिव सुबोध कुमार का कहना है कि प्राक्कलन के अनुसार काम किया जा रहा है। वहीं, बीडीओ राजीव रंजन ने कहा ग्रामीणों के आवेदन के आलोक में स्थलीय जांच कर कार्रवाई की जाएगी।