एसटीईटी परीक्षा रद करने के खिलाफ अभाविप का धरना

एसटीईटी की परीक्षा रद्द करने के खिलाफ बिहार व्यापी धरना के तहत एबीवीपी हिसुआ इकाई के द्वारा मंगलवार को धरना दिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 May 2020 09:22 PM (IST) Updated:Wed, 27 May 2020 09:22 PM (IST)
एसटीईटी परीक्षा रद करने के खिलाफ अभाविप का धरना
एसटीईटी परीक्षा रद करने के खिलाफ अभाविप का धरना

एसटीईटी की परीक्षा रद्द करने के खिलाफ बिहार व्यापी धरना के तहत एबीवीपी हिसुआ इकाई के द्वारा मंगलवार को धरना दिया गया। विद्यार्थी परिषद कार्यालय में नगर मंत्री तरुण कुमार के नेतृत्व में आयोजित धरना के दौरान सीएम पर निशाना साधा।

प्रदेश कार्यसमिति मुकेश राज ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि नीतीश कुमार प्रशासनिक अधिकारियों कि जब इतनी कड़ाई से परीक्षा संचालित किया गया और किसी प्रकार का कदाचार नहीं हुआ, परीक्षा कक्ष में जैमर लगवाया गया, छात्रों के जूते, चप्पल, बेल्ट, मोबाइल तक उतरवा लिया गया तो फिर परीक्षा रद करने की कैसी नौबत आन पड़ी। सरकार के द्वारा कोर्ट का अवमानना करते हुए परीक्षा रद्द करना एक कायरतापूर्ण कदम है। विभाग संयोजक रौशन कुमार ने कहा कि यह उच्च शिक्षा की तरह प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा को भी महज औपचारिकता बनाने का षड्यंत्र है। अभाविप बिहार सरकार के इस अमानवीय, निरंकुशता व हिटलरशाही निर्णय के विरोध में आंदोलन जारी रखेगा। मौके पर प्रदेश कार्यसमिति विवेक कुमार, नगर कोषाध्यक्ष धीरज कुमार, जिला एसएफएस प्रमुख ज्ञान प्रकाश, नगर सह मंत्री सौरभ कुमार, नगर एस एफ एस. प्रमुख सौरव कुमार, संघ के स्वयंसेवक लव कुमार भास्कर, रोहित कुमार, दिलखुश कुमार ,चंदन भारद्वाज, सोनू कुमार, बिट्टू कुमार, राहुल कुमार, रूपक कुमार पन्नालाल, विपुल कुमार आदि धरना में शामिल थे।

chat bot
आपका साथी