अंतरजिला बाइक लुटेरा गिरोह के 5 सदस्य गिरफ्तार

नवादा वारिसलीगंज पुलिस ने तीन बाइक समेत लूट की मोबाइल फोन के साथ पांच अंतरजिला बाइक लुटेरों को गिरफ्तार किया है। बाइक लुटेरों की गिरफ्तारी गुरुवार को थाना क्षेत्र के अपसढ़ गांव से ग्रामीणों के सहयोग से हुई है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 10 Apr 2021 12:12 AM (IST) Updated:Sat, 10 Apr 2021 12:12 AM (IST)
अंतरजिला बाइक लुटेरा गिरोह के 5 सदस्य गिरफ्तार
अंतरजिला बाइक लुटेरा गिरोह के 5 सदस्य गिरफ्तार

नवादा : वारिसलीगंज पुलिस ने तीन बाइक समेत लूट की मोबाइल फोन के साथ पांच अंतरजिला बाइक लुटेरों को गिरफ्तार किया है। बाइक लुटेरों की गिरफ्तारी गुरुवार को थाना क्षेत्र के अपसढ़ गांव से ग्रामीणों के सहयोग से हुई है। शुक्रवार को वारिसलीगंज थाना में प्रेसवार्ता में पकरीबरावां के एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा बताया कि थाना क्षेत्र के विभिन्न दो अलग-अलग पथों से 5 एवं 6 अप्रैल को गिरफ्तार लुटेरों ने हथियार के बल पर दो बाइक की लूट किया था। 5 अप्रैल की शाम वारिसलीगंज खरांठ पथ में दरियापुर के पास चिरैया ग्रामीण अनुपम कुमार की बाइक लूट हुई थी। जबकि 6 अप्रैल को वारिसलीगंज पकरीबरावां पथ में मोसमा मोड़ के पास पोकसी ग्रामीण विभांशु कुमार की काले रंग की अपाची बाइक की लूट हुई थी। दोनों घटनाओं की प्राथमिकी वारिसलीगंज थाना में दर्ज होते ही पुलिस की सक्रियता बढ़ गई। इस बीच पुलिस ने थाना क्षेत्र के अपसढ़ गांव से दो बाइक समेत चार लुटेरों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार लुटेरों की निशानदेही पर एक बाइक समेत एक अन्य लुटेरा को गिरफ्तार किया गया। पुलिस सभी लुटेरों को जेल भेजने की तैयारी में जुटी है। प्रेसवार्ता के दौरान बताया गया कि अपसढ़ ग्रामीण साधु सिंह का पुत्र राजाबाबू तथा धनंजय सिंह का पुत्र हीरा कुमार के साथ ही लखीसराय जिले के वीरूपुर थाना की शायर बीघा ग्रामीण मधुसूदन सिंह का पुत्र अमन कुमार जो फिलहाल अपसढ़ गांव स्थित अपनी बहन की ससुराल में रहकर लूट की घटना को अंजाम देता था। जबकि नालंदा जिला के आस्थावां थाना क्षेत्र के डुमरावो ग्रामीण मनोज कुमार का पुत्र सत्यप्रकाश उर्फ अंकित तथा सीतामढ़ी जिले के परसौनी थाना क्षेत्र की बैरगनिया निवासी पपु रावत का पुत्र अनिल कुमार को तीन बाइक व एक मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने कहा कि 6 अप्रेल को मोसमा मोड़ से लूटी गई बाइक एवं मोबाइल भी बरामद कर लिया गया है। ---------------------- सीसीटीवी फुटेज से हुआ बाइक लुटेरों की पहचान - 6 अप्रैल को मोसमा मोड़ के पास से पकरीबरावां थाना क्षेत्र के पोकसी गांव का विभांशु कुमार की बाइक लूट की सूचना बाद पोकसी के कुछ युवाओ द्वारा बाइक से लुटेरों का पीछा शेखपुरा तक किया। इस दौरान लुटेरा तो पकड़ में नहीं आया परंतु कर शेखपुरा के किसी पेट्रोल पंप पर पेट्रोल डलवाते लुटेरे की सीसीटीवी फुटेज जरूर हासिल कर लिया गया। उक्त फुटेज की तस्वीर को दैनिक जागरण ने प्रमुखता देकर प्रकाशित किया था। अखबार में छपी तस्वीर देख अपसढ़ के ग्रामीणों ने लुटेरों की पहचान कर स्थानीय पुलिस को सूचना देकर चार लुटेरा संग दो बाइक को जप्त करवाने में अहम भूमिका निभाया। फलत: पुलिस ने पूछताछ बाद एक अन्य आरोपित को लूट की बाइक के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार अभी अनुसंधान जारी है कुछ और बाइक लुटेरा की गिरफ्तारी जल्द होने की उम्मीद बताई गई।

chat bot
आपका साथी