पंचायत चुनाव को तेलंगाना से आएगी 4517 ईवीएम

जासं नवादा पंचायत चुनाव कराए जाने को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला प्रशासन द्वारा तैयारियों में तेजी लाई जा रही है। इसी कवायद के तहत जिले में ईवीएम मशीन को लाए जाने की दिशा में काम हो रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 03 Jul 2021 10:39 PM (IST) Updated:Sat, 03 Jul 2021 10:39 PM (IST)
पंचायत चुनाव को तेलंगाना से आएगी 4517 ईवीएम
पंचायत चुनाव को तेलंगाना से आएगी 4517 ईवीएम

जासं, नवादा : पंचायत चुनाव कराए जाने को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला प्रशासन द्वारा तैयारियों में तेजी लाई जा रही है। इसी कवायद के तहत जिले में ईवीएम मशीन को लाए जाने की दिशा में काम हो रहा है। जो जानकारी मिल रही है उसमें नवादा जिले को 4517 बैलेट यूनिट और 5346 कंट्रोल यूनिट आवंटित हुआ है। सभी ईवीएम को तेलंगाना से लाया जाना है। इसके लिए प्रक्रिया तेज कर दी गई है। बता दें कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव इस बार ईवीएम से कराने का निर्णय राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा लिया गया था। बिहार सरकार ईवीएम खरीद के लिए निर्वाचन आयोग को राशि भी आवंटित कर दी थी। लेकिन, भारत निर्वाचन आयोग ने राज्य निर्वाचन आयोग को ईवीएम खरीद की अनुमति नहीं दी। राज्य निर्वाचन आयोग जिस मॉड्यूल का ईवीएम खरीदना चाह रहा था, उसपर भारत निर्वाचन आयोग को आपत्ति थी। जिसके बाद दोनों चुनाव आयोग के पदाधिकारियों के बीच बातचीत में तय हुआ कि आम चुनावों में प्रयोग किए जाने वाले ईवीएम से पंचायत चुनाव होगा। अब चुनावी प्रक्रिया शुरू हुई है तो ईवीएम लाने की तैयारियां शुरू कर दी गई है। --------------- सितंबर-अक्टूबर में चुनाव संभावित -पंचायत निर्वाचन सितंबर-अक्टूबर माह में कराए जाने की तैयारी राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा की जा रही है। 15 अगस्त के बाद नामांकन की प्रक्रिया हो सकती है। अगस्त-सितंबर का महीना बरसात का होता है। ऐसे में जिला प्रशासन से ही चुनाव कराए जाने को लेकर रिपोर्ट मांगी गई है। ----------------- 10 चरणों में चुनाव प्रस्तावित -राज्य निर्वाचन आयोग 10 चरणों में चुनाव कराना चाह रही है। सभी जिलाधिकारियों से इसके लिए रिपोर्ट मांगी गई है। नवादा जिला प्रशासन द्वारा भी रिपोर्ट भेजी गई है। कुल 10 चरणों में चुनाव कराने का प्रस्ताव जिला प्रशासन द्वारा निर्वाचन आयोग को भेजा गया है। छह चरण में एक-एक प्रखंड और चार चरण में दो-दो प्रखंडों में चुनाव कराने का प्रस्ताव है। ----------------- सबसे पहले गोविदपुर प्रखंड में हो सकती है वोटिग -जिला प्रशासन द्वारा जो प्रस्ताव राज्य निर्वाचन आयोग को भेजी गई है उसमें सबसे पहले यानि प्रथम चरण में गोविदपुर प्रखंड में वोटिग होगी। और सबसे अंतिम रोह प्रखंड में वोटिग कराने का प्रस्ताव है। -------------- किस चरण में किस प्रखंड में होगा चुनाव चरण------------प्रखंड प्रथम चरण - गोविदपुर द्वतिय चरण - कौआकोल तृतिय चरण - रजौली चतुर्थ चरण - अकबरपुर पंचम चरण - पकरीबरावां

छठा चरण - मेसकौर व सिरदला सातवां चरण -वारिसलीगंज व काशीचक आठवां चरण - नवदा व नारदीगंज

नवम चरण - नरहट व हिसुआ दशम चरण - रोह प्रखंड

chat bot
आपका साथी