रोजगार के लिए 3.60 करोड़ का ऋण वितरित

हिसुआ व अकबरपुर पीएनबी ने बांटे ऋण संसू हिसुआ पीएनबी की हिसुआ शाखा में

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 07:04 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 07:04 PM (IST)
रोजगार के लिए 3.60 करोड़ का ऋण वितरित
रोजगार के लिए 3.60 करोड़ का ऋण वितरित

हिसुआ व अकबरपुर पीएनबी ने बांटे ऋण

फोटो-07

संसू, हिसुआ : पीएनबी की हिसुआ शाखा में शनिवार को शिविर लगाकर रोजगार के लिए स्वयं सहायता समूहों के बीच 1 करोड़ 80 लाख रुपये का ऋण वितरित किया गया। कौशल विकास के तहत प्रशिक्षित पांच स्वयं सहायता समूह को रोजगार के लिए राशि ऋण के रूप में दिया गया। पंजाब नेशनल बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक सत्येन्द्र कुमार ने समूह के सदस्यों को ऋण की राशि से रोजगार कर अपना आर्थिक स्थिति में सुधार करने की सलाह दी। उन्होंने रोजगार से हुए मुनाफे की राशि से ससमय बैंक को लौटाने की सलाह दी ताकि बैंक पुन: बड़े रोजगार के लिए इससे भी ज्यादा रकम ऋण के रूप में समूह को दे सके । समूह के सदस्यों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए जन सुरक्षा स्कीम एवं सुकन्या समृद्धि योजना का प्रसार -प्रचार करने की सलाह दिया। क्षेत्रीय प्रबंधक ने इस योजना से ग्रामीण परिवार के बीच जागरूकता अभियान चलाकर इससे जोड़ने का भी निर्देश दिया। मौके पर एलडीएम नवादा अनुप कुमार साहा, पंजाब नेशनल बैंक हिसुआ शाखा के प्रबंधक बरोज कुमार सहित सहायता समूह के करीब 100 सदस्य उपस्थित थे।

-----------------

आत्म निर्भर भारत ग्राम संपर्क अभियान की शुरूआत संसू, अकबरपुर : पीएनबी की अकबरपुर शाखा में नवादा एलडीएम अनुप कुमार साहा ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्मदिन पर पूरे भारत शुरू हुई आत्म निर्भर भारत ग्राम संपर्क अभियान की शुरुआत किया। उन्होंने बताया कि शनिवार को पांच गांवों में ग्राम संपर्क अभियान चलाया गया। जिसमें 100 से अधिक लोगों ने भाग लिया। वहीं शनिवार को ही बैंक परिसर में ऋण शिविर लगाकर स्वयं सहायता समूह के बीच एक करोड़ अस्सी लाख रुपये का लोन वितरण किया गया। उपस्थित लोगों को जानकारी देते हुए एलडीएम ने कहा कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य लोगों को डिजिटल एकाउंट रखने, भीम एप से जोड़ना हैं। वहीं सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, कम खर्च पर स्वास्थ्य बीमा योजना के संबंध में बताया गया और लोगों को इस योजना से जुड़ने की अपील की गई। साथ ही साथ डिजिटल होने के लिए खाता को आधार और मोबाइल से जोड़ने की अपील की गई। उन्होंने कहा कि यह योजना का शुभारंभ 2 अक्टूबर को हुआ है जो 31 दिसंबर तक चलेगा। एलडीएम ने लोगों को बताया कि डिजिटल लेनदेन से लोग आत्मनिर्भर होंगे और बैंक में बेवजह भीड़ में कमी आएगी। इसके बाद एलडीएम ने सभी सीएसपी संचालकों को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिया और ग्राहकों से अच्छे बर्ताव रखने के बारे में कहा। कार्यक्रम के समाप्ति के बाद बैंक में रहे उपभोक्ताओं के बीच कोरोना से बचाव के लिए मास्क का वितरण किया गया। मौके पर बिहारशरीफ मंडल के प्रमुख सत्यनारायण सिंह, हिसुआ शाखा के शाखा प्रबंधक बरोज कुमार, बैंक अधिकारी राममूर्ति, कैशियर सुभाष पासवान, पूर्वा कुमारी,गौतम अग्रवाल, महेंद्र प्रसाद, ललन प्रसाद आदि लोग मौजूद थे

chat bot
आपका साथी