शिविर में 24 युवाओं को ऑनस्पॉट मिली नौकरी

नवादा। आइटीआइ परिसर स्थित संयुक्त श्रम भवन में जिला नियोजनालय की ओर से शनिवार को एक दिवसीय रोजगार शिविर का आयोजन किया गया जिसमें फ्लिपकार्ट कंपनी ने भाग लिया। ईकार्ट डिलवरी ब्वॉय के 47 रिक्तियों के विरुद्ध 24 युवाओं ने आवेदन जमा किया। साक्षात्कार में आवेदन जमा करने वाले सभी 24 युवाओं का चयन कर लिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 28 Aug 2021 10:42 PM (IST) Updated:Sat, 28 Aug 2021 10:42 PM (IST)
शिविर में 24 युवाओं को ऑनस्पॉट मिली नौकरी
शिविर में 24 युवाओं को ऑनस्पॉट मिली नौकरी

नवादा। आइटीआइ परिसर स्थित संयुक्त श्रम भवन में जिला नियोजनालय की ओर से शनिवार को एक दिवसीय रोजगार शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें फ्लिपकार्ट कंपनी ने भाग लिया। ईकार्ट डिलवरी ब्वॉय के 47 रिक्तियों के विरुद्ध 24 युवाओं ने आवेदन जमा किया। साक्षात्कार में आवेदन जमा करने वाले सभी 24 युवाओं का चयन कर लिया गया। इससे पहले जिला नियोजन पदाधिकारी ने रोजगार शिविर का उद्घाटन किया। उ

न्होंने सरकार द्वारा बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए चलाए जा रहे रोजगार से संबंधित योजना एवं प्रयास के बारे में विस्तृत जानकारी दी। साथ ही इसका लाभ लेने के तरीकों के बारे में बताया गया। उन्होंने कहा कि समय-समय पर विभाग की तरफ से रोजगार शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें निजी कंपनियां भाग ले रही हैं। रोजगार शिविर बेरोजगारों के लिए सुनहरा अवसर है। योग्य लाभुकों को इसका लाभ उठाना चाहिए। आइटीआइ पास युवाओं के लिए रोजगार शिविर 4 सितंबर को

- औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के परिसर में 4 सितंबर को आइटीआइ पास पुरूष उम्मीदवारों के लिए रोजगार शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें सुजुकी मोटर गुजरात द्वारा अधिकृत कंपनी भाग लेगी। वर्ष 2016, 2017, 2018, 2019 में आइटीआइ पास पुरूष प्रशिक्षणार्थी ही शिविर में भाग ले सकेंगे। नियोजन प्रक्रिया में भाग लेने हेतु 10वीं पास सर्टिफिकेट (ओरिजनल एवं दो फोटोकॉपी), 12वीं पास सर्टिफिकेट (ओरिजनल एवं दो फोटोकॉपी), आइटीआइ पास सर्टिफिकेट (ओरिजनल एवं दो फोटोकॉपी), आधार कार्ड, पैन कार्ड, तीन पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ लाना अनिवार्य है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार ससमय निर्धारित स्थल पर आकर नियोजन कम्पनी की सेवा का लाभ उठा सकते हैं। नियोजन कम्पनी की सेवा शर्ताें के अनुसार होगा।

chat bot
आपका साथी