रजौली प्रखंड से विभिन्न पदों के लिए 1385 अभ्यर्थियों ने भरे नामांकन के पर्चे

नवादा। पंचायत चुनाव के लिए रजौली प्रखंड में नामांकन का काम समाप्त हो गया। विभिन्न पदों के लिए कुल 1385 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया है। इनमें से वर्तमान जनप्रतिनिधियों के साथ कई पूर्व जनप्रतिनिधियों ने भी अपना नामांकन दाखिल कराया है। काफी संख्या में नए लोगों ने किस्मत आजमाने के लिए नामांकन किया है। कई पुराने लड़ाके भी ताल ठोकने उतरे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 11:10 PM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 11:10 PM (IST)
रजौली प्रखंड से विभिन्न पदों के लिए 1385 अभ्यर्थियों ने भरे नामांकन के पर्चे
रजौली प्रखंड से विभिन्न पदों के लिए 1385 अभ्यर्थियों ने भरे नामांकन के पर्चे

नवादा। पंचायत चुनाव के लिए रजौली प्रखंड में नामांकन का काम समाप्त हो गया। विभिन्न पदों के लिए कुल 1385 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया है। इनमें से वर्तमान जनप्रतिनिधियों के साथ कई पूर्व जनप्रतिनिधियों ने भी अपना नामांकन दाखिल कराया है। काफी संख्या में नए लोगों ने किस्मत आजमाने के लिए नामांकन किया है। कई पुराने लड़ाके भी ताल ठोकने उतरे हैं। सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ अनिल मिस्त्री ने बताया कि नामांकन की समाप्ति पर मुखिया पद पर 116, पंचायत समिति सदस्य पद पर 113, सरपंच पद पर 133, ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए 774 व ग्राम कचहरी पंच के लिए 249 अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन दाखिल किया है। इनमें से नामांकन के अंतिम दिन बुधवार को मुखिया पद के लिए 8, पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 16, सरपंच पद के लिए 69 ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए 60 व ग्राम कचहरी पंच के लिए 47 अभ्यर्थियों ने नामांकन के पर्चे दाखिल किए हैं। ---------------- रजौली की दो जिला परिषद सीटों से कुल 14 अभ्यर्थियों ने किया नामांकन दाखिल -नामांकन के अंतिम दिन बुधवार को केवल रजौली दक्षिण सीट से 1 अभ्यर्थी ने किया नामांकन संस,रजौली : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में रजौली प्रखंड की 2 जिला परिषद सीटों से कुल 14 अभ्यर्थियों ने नामांकन के पर्चे भरे हैं। नामांकन के अंतिम दिन बुधवार को रजौली दक्षिण सीट से केवल 1 अभ्यर्थी हरदिया सेक्टर बी के बाबूचंद राजवंशी ने अपना नामांकन दाखिल किया। जिला परिषद के सहायक निर्वाची पदाधिकारी अखिलेश्वर कुमार शर्मा ने बताया कि नामांकन के अंतिम दिन केवल एक अभ्यर्थी ने अपना नामांकन दाखिल किया है। सहायक निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि नामांकन के आखिरी दिन तक जिला परिषद सीट रजौली उत्तरी से इंद्रदेव राम, ईश्वरी प्रसाद, राजेंद्र चौधरी व नरेश चौधरी समेत 4 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल कराया है। वहीं, रजौली दक्षिणी सीट से कारु राम, रेखा देवी, मेवालाल राजवंशी, रेखा देवी, ऋषि कपूर, गीता देवी, रामवृक्ष दास, मुसाफिर चौधरी, मंजू देवी व बाबूचंद राजवंशी समेत 10 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल कराया है। सहायक निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि 23 सितंबर से 25 सितंबर के बीच नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी की जाएगी। 26 सितंबर से 27 सितंबर तक चुनाव नहीं लड़ने वाले अभ्यर्थी अपना नामांकन वापस ले सकेंगे। इसके बाद 27 सितंबर को सभी अभ्यर्थियों को प्रतीक चिह्न का आवंटन कर दिया जाएगा। ---------------- कुल नामांकन मुखिया पद पर 116 पंचायत समिति सदस्य पद पर 113 सरपंच पद पर 133 ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 774 ग्राम कचहरी पंच के लिए 249 जिला परिषद-14

chat bot
आपका साथी