शहर की 11 दुकानें सील, दो पहिया वाहनों की हुई जांच

नवादा। लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर प्रशासनिक सख्ती जारी है। सोमवार को नवादा बाजार में 11 दुकानों को सील कर दिया गया है। वहीं विभिन्न चौक-चौराहों पर दो पहिया वाहनों की जांच की गई। सदर एसडीएम उमेश कुमार भारती एसडीपीओ उपेंद्र प्रसाद नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी कन्हैया प्रसाद की देखरेख में कार्रवाई की गई। अधिकारियों ने घूम-घूमकर पूरे बाजार का भ्रमण किया और लोगों को लॉकडाउन का सख्ती से पालन करने की कड़ी हिदायत दी। कई दुकानदार बंद शटर के अंदर कारोबार कर रहे थे। वैसी दुकानों के शटर खुलवा कर जांच की गई। जिसमें दुकानों के अंदर ग्राहक मिले।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 06:16 PM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 06:16 PM (IST)
शहर की 11 दुकानें सील, दो पहिया वाहनों की हुई जांच
शहर की 11 दुकानें सील, दो पहिया वाहनों की हुई जांच

नवादा। लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर प्रशासनिक सख्ती जारी है। सोमवार को नवादा बाजार में 11 दुकानों को सील कर दिया गया है। वहीं विभिन्न चौक-चौराहों पर दो पहिया वाहनों की जांच की गई। सदर एसडीएम उमेश कुमार भारती, एसडीपीओ उपेंद्र प्रसाद, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी कन्हैया प्रसाद की देखरेख में कार्रवाई की गई। अधिकारियों ने घूम-घूमकर पूरे बाजार का भ्रमण किया और लोगों को लॉकडाउन का सख्ती से पालन करने की कड़ी हिदायत दी। कई दुकानदार बंद शटर के अंदर कारोबार कर रहे थे। वैसी दुकानों के शटर खुलवा कर जांच की गई। जिसमें दुकानों के अंदर ग्राहक मिले। एसडीएम ने कहा कि लॉकडाउन का असर दिख रहा है। मरीजों की संख्या में कमी आ रही है। लेकिन अभी भी लोगों को पूरी सजगता और सतर्कता बनाए रखने की जरुरत है। उन्होंने दुकानदारों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना की चेन तोड़ने में मदद करें। एक सजग और जिम्मेवार नागरिक होने का परिचय दें। लॉकडाउन में अपनी दुकानों को बंद रखें। गौरतलब है कि पिछले दो दिनों से बाजार में दुकानदारों की मनमानी की शिकायतें मिल रही थी। रोजमर्रा की दुकानों को खोलने की अवधि में कई अन्य व्यवसायी भी बंद शटर के अंदर से कारोबार कर रहे हैं। खासकर कपड़ा व्यवसायियों की ज्यादा शिकायतें सामने आ रही थी। फलस्वरुप अधिकारियों ने सख्ती बरतते हुए नौ दुकानों को सील कर दिया। एसडीएम ने कहा कि इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। दूसरी ओर, स्वाट दस्ता ने शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर दो पहिया वाहनों की जांच की। बगैर जरुरी काम के घर से बाहर निकले बाइक सवारों को दंडित किया गया। हेलमेट नहीं पहनने वाले बाइक सवारों से जुर्माना वसूला गया। कई बाइक सवारों को उठक-बैठक भी कराई गई। ई-रिक्शा चालकों को भी दंडित किया गया। इधर, दिन के 11 बजे के बाद सड़कों पर सन्नाटा पसर गया। शहर के सभी प्रमुख मार्गों में वीरानगी छाई रही। हालांकि कुछ लोगों की चहलकदमी दिखी, लेकिन वे सभी या तो टीकाकरण घर से निकले थे या फिर बेहद जरुरी काम से। शहरवासी लॉकडाउन का पालन करने में अपना सहयोग कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी