प्राचीन व ऐतिहासिक स्थलों को पर्यटक स्थल बनाने को 11 दिवसीय पूजा अर्चना

नवादा। नारदीगंज प्रखंड के धनियावां पहाड़ी स्थित ऐतिहासिक व द्वापरकालीन शिव पार्वती मंदिर में आयोजित 11 दिवसीय पूजा अर्चना रविवार को श्रद्धा पूर्वक सम्पन्न हो गया। इस मंदिर में पिछले 11 अगस्त 2021 से 11 दिनों तक पूजा अर्चना व अनुष्ठान चलता रहा।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 22 Aug 2021 10:58 PM (IST) Updated:Sun, 22 Aug 2021 10:58 PM (IST)
प्राचीन व ऐतिहासिक स्थलों को पर्यटक स्थल बनाने को 11 दिवसीय पूजा अर्चना
प्राचीन व ऐतिहासिक स्थलों को पर्यटक स्थल बनाने को 11 दिवसीय पूजा अर्चना

नवादा। नारदीगंज प्रखंड के धनियावां पहाड़ी स्थित ऐतिहासिक व द्वापरकालीन शिव पार्वती मंदिर में आयोजित 11 दिवसीय पूजा अर्चना रविवार को श्रद्धा पूर्वक सम्पन्न हो गया। इस मंदिर में पिछले 11 अगस्त 2021 से 11 दिनों तक पूजा अर्चना व अनुष्ठान चलता रहा। 12वें दिन 22 अगस्त को हवन पूजा के साथ कार्यक्रम का समापन भक्तिभाव से किया गया। पूजा अर्चना होने से आसपास का वातावरण भक्तिमय रहा। मंदिर में ओड़ो पंचायत के पूर्व मुखिया अरविन्द मिश्रा ने विधि विधान के साथ पूजा अर्चना के उपरांत 12 वें दिन हवन कर पूर्णाहुति किया। इस मौके पर प्रकांड विद्वान ज्योतिषाचार्य गोखलेश शास्त्री, मंदिर के पुजारी बबलू मिश्र, आदर्श पांडेय समेत अन्य विद्वान ब्राह्मणों ने वैदिक मंत्रोच्चार कर हवन पूजा कर अनुष्ठान का पूर्णाहुति कराया। मौके पर पूर्व मुखिया श्री मिश्रा ने बाबा भोलेनाथ को जलाभिषेक करने के उपरांत पुष्प ,अक्षत,वेलपत्र, विभिन्न प्रकार के मौसमी फल के साथ नैवेद्य को अर्पण किया। साथ ही गंगाजल व 11 किलोग्राम दुध,दही,मधु,हल्दी समेत अन्य सामग्री से बाबा भोलेनाथ को विधिवत अभिषेक कर मन्नते मांगी। सामाजिक कार्यकर्ता सह पूर्व मुखिया श्री मिश्रा ने कहा इस मंदिर में 11 दिवसीय पूजा अर्चना का मुख्य उद्देश्य नारदीगंज प्रखंड में तीन ऐतिहासिक व प्राचीन स्थल है,जो सदियों से उपेक्षित है,इन सभी स्थानों को सुंदरीकरण व पर्यटक से जोड़ने की मांग को लेकर पूजा अर्चना व शांति पाठ व अनुष्ठान किया गया है।जिसमें धनियावां पहाड़ी ऐतिहासिक व द्वापरकालीन शिव पार्वती मंदिर, हंडिया गांव स्थित प्राचीनतम सूर्य नारायण मंदिर के अलावा मधुवन गांव में गर्म धारा प्रवाहित होती है। मौके पर प्रशांत तिवारी, समाजसेवी बुन्देल मांझी,सरपंच दिलीप पांडेय, पुरुषोत्तम मिश्रा, छोटेलाल मिश्र,मतलु मिश्र,कुमार वैभव,समीर राजबंशी,ओम पांडेय,भाई भरत, रवि भूषण कुमार समेत अन्य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी