नदी में डूबने से युवक की मौत

बिहारशरीफ। स्थानीय थाना क्षेत्र के बिन्द गांव में कुम्हरी नदी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। युवक इसी गांव का वीरेंद्र पासवान का 18 वर्षीय पुत्र चंद्रदीप कुमार है। ग्रामीणों ने बताया कि युवक बिहारशरीफ के नालंदा कॉलेज में बीए पार्ट वन में पढ़ता था।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 26 Sep 2020 06:21 PM (IST) Updated:Sun, 27 Sep 2020 05:05 AM (IST)
नदी में डूबने से युवक की मौत
नदी में डूबने से युवक की मौत

बिहारशरीफ। स्थानीय थाना क्षेत्र के बिन्द गांव में कुम्हरी नदी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। युवक इसी गांव का वीरेंद्र पासवान का 18 वर्षीय पुत्र चंद्रदीप कुमार है। ग्रामीणों ने बताया कि युवक बिहारशरीफ के नालंदा कॉलेज में बीए पार्ट वन में पढ़ता था। वह चार भाइयों व दो बहनों में वह सबसे छोटा था।  पुलिस की नौकरी के लिए महीनों से वह प्रतिदिन अपने कुछ साथियों के साथ सुबह -शाम नदी किनारे तटबंध पर दौड़ लगाता था । शनिवार को वह नदी किनारे पैर-हाथ धाने गया था, इसी दौरान अचानक पैर फिसल गया जिससे वह गहरे पानी में चला गया जिससे उसकी मौत हो गई। आसपास के लोग युवक को नदी में डूबते देख बचाने के लिए दौड़े तब तक वह गहरे पानी के नीचे चला गया। नदी में तेज धार रहने के बावजूद दर्जन भर ग्रामीण खोज करने के लिए नदी में उतरे लेकिन कहीं कुछ पता नहीं पाया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर सीओ राजीव रंजन पाठक, थानाध्यक्ष अभय कुमार व मुखिया उमेश राउत घटनास्थल पर पहुंचे। ग्रामीणों के काफी मशक्कत के बाद नदी में जाल डालकर शव को बाहर निकाला गया । पुलिस शव को पोस्टमार्टम करा स्वजन को सौंप दिया। सीओ ने मृतक के स्वजन को नियमानुसार मुआवजा दिए जाने का आश्वासन दिया। इधर, युवक की मौत से मोहल्ले में मातमी सन्नाटा पसर गया । शिक्षित व जवान बेटे की अचानक हुई मौत से स्वजनों का रो रोकर बुरा हाल है । युवक के साथ प्रतिदिन दौड़ लगाने वाले दोस्त भी काफी गमगीन है। हर कोई इस घटना से आश्चर्यचकित है।

chat bot
आपका साथी