चोरी के आरोप में पकड़े गए युवक को भीड़ ने पीटा, इलाज के दौरान मौत

बिहारशरीफ। थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव में शनिवार की रात चोरी के आरोप में पकड़ा गए युवक को भीड़ ने जमकर पिटाई कर दी जिससे वह मरणासन्न स्थिति में पहुंच गया। सूचना मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर उसे सदर अस्पताल बिहारशरीफ लेकर पहुंची जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 05:00 PM (IST) Updated:Sun, 27 Sep 2020 05:00 PM (IST)
चोरी के आरोप में पकड़े गए युवक को भीड़ ने पीटा, इलाज के दौरान मौत
चोरी के आरोप में पकड़े गए युवक को भीड़ ने पीटा, इलाज के दौरान मौत

बिहारशरीफ। थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव में शनिवार की रात चोरी के आरोप में पकड़ा गए युवक को भीड़ ने जमकर पिटाई कर दी, जिससे वह मरणासन्न स्थिति में पहुंच गया। सूचना मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर उसे सदर अस्पताल बिहारशरीफ लेकर पहुंची, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसकी पहचान चंडी थाने के मालबिगहा गांव निवासी रमेश केवट के रूप में हुई है। थानाध्यक्ष कुणाल चंद सिंह ने बताया कि ग्रामीणों के अनुसार युवक मिर्जापुर गांव निवासी देवेंद्र केवट के दो मंजिला मकान में चोरी की नियत से घुसा था। तभी गांव के कुछ लोगों की उस पर नजर पड़ गई। शोरशराबे के बाद ग्रामीणों ने कानून को हाथ में लेते हुए युवक को पकड़ कर उसकी जमकर पिटाई कर दी, जिससे उसकी मौत हो गई। जब ग्रामीणों को लगा कि उसकी मौत हो गई है तो उसे गांव के बाहर ले जाकर फेंक दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि युवक के साथ दो और लोग भी आए थे जो शोर होने पर फरार हो गए। पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद इस पूरे प्रकरण की जांच में जुट गई है। पुलिस यह भी जानने की कोशिश कर रही है कि भीड़ द्वारा मारा गया युवक किसी रिश्तेदार के यहां तो नहीं आया था और उसे लोग चोर समझ कर उसकी हत्या कर दी।

chat bot
आपका साथी