32 टीमों के क्रिकेट टूर्नामेंट के विजेता व उपविजेता पुरस्कृत
अस्थावां। अस्थावां बाजार में स्थित कोठारी भवन में रविवार को त्रिनयन फ्रेंड्स क्लब की ओर से क्रिकेट टूनामेंट सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। बीते दिनों हुए टूर्नामेंट में कुल 32 टीमों ने शिरकत की थी। जिनमें विजेता व उपविजेता रही टीम को पुरस्कृत किया गया।
अस्थावां। अस्थावां बाजार में स्थित कोठारी भवन में रविवार को त्रिनयन फ्रेंड्स क्लब की ओर से क्रिकेट टूनामेंट सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। बीते दिनों हुए टूर्नामेंट में कुल 32 टीमों ने शिरकत की थी। जिनमें विजेता व उपविजेता रही टीम को पुरस्कृत किया गया। ग्रामीण विकास व संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने अपने हाथों से विजेता टीम को 15 हजार पांच सौ 51 रुपए का चेक और उप विजेता टीम को आठ हजार पांच सौ 51 रुपए का चेक प्रदान किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि खेल के क्षेत्र में गांवों की प्रतिभाओं को निखारने के लिए इस तरह के टूर्नामेंट बेहद उपयोगी हैं। कहा कि प्रतिभावान खिलाड़ियों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आगे बढ़ने का मौका दिया हैं। प्रतिभावान खिलाड़ियों को पांच फीसद आरक्षण देकर सरकारी नौकरी में जगह दी जा रही है। गांव, पंचायत, प्रखंड, जिला और प्रदेश स्तर के खेल मैदान बनवाए जा रहे हैं। त्रिनयन फ्रेंड्स क्लब के अध्यक्ष जद यू किसान प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष त्रिनयन कुमार ने बताया कि फिजिकल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए प्रशस्ति पत्र वितरण किए गए। इस मौके पर राजगीर विधायक रवि ज्योति, विधान पार्षद रीना यादव, सूर्यकांत सिंह, शैलेश कुमार, अनीता सिन्हा, अंजनी कुमार सिंह, ओम प्रकाश रंजन, राजेश कुमार सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।