भयमुक्त वातावरण में निष्पक्ष होगा पैक्स चुनाव : डीएम

जिले में पैक्स चुनाव पांच चरणों में होगा। यह चुनाव भयमुक्त माहौल में पूरी निष्पक्षता के साथ होगी।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 07 Dec 2019 07:58 PM (IST) Updated:Sun, 08 Dec 2019 06:13 AM (IST)
भयमुक्त वातावरण में निष्पक्ष होगा पैक्स चुनाव : डीएम
भयमुक्त वातावरण में निष्पक्ष होगा पैक्स चुनाव : डीएम

जागरण संवाददाता, बिहारशरीफ : जिले में पैक्स चुनाव पांच चरणों में होगा। यह चुनाव भयमुक्त माहौल में पूरी निष्पक्षता के साथ होगी। इसको लेकर सारी प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है। उक्त बातें शनिवार को डीएम योगेन्द्र सिंह व एसपी नीलेश कुमार ने समाहरणालय कक्ष में प्रेस वार्ता के दौरान कही। डीएम ने कहा कि कुल 5 चरणों में पैक्स निर्वाचन 2019 का होना तय है। इसके लिए अलग-अलग प्रखंडों के लिए अलग-अलग निर्वाचित पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान किसी तरह की गड़बड़ी न हो इसके लिए सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को दिशा निर्देश जारी कर दिया गया है। वहीं असमाजिक तत्वों पर भी प्रशासन की पैनी नजर रहेगी। प्रथम चरण में 9 दिसम्बर को बिहारशरीफ, रहुई, अस्थावां, सरमेरा प्रखंड में चुनाव होना है। इसके लिए मतगणना 10 दिसंबर को सुनिश्चित की गई है। प्रथम चरण के चुनाव के लिए स्कूल 480 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होना है। जिसमें 146 अध्यक्ष पद 259 प्रबंध कारिणी सदस्य पद के लिए उमीदवारों की संख्या है। जिला अंतर्गत कुल पैसों की संख्या जिनमें निर्वाचन होना है। इसकी कुल संख्या 237 है जिसमें प्रथम चरणों में निर्वाचन होने वाले पैक्सों की संख्या 57 है। नालंदा जिला अंतर्गत कुल मतदाताओं की संख्या 315292 है। जो सभी पांच चरणों मे अपने अपने प्रखंड में अपने मतों का प्रयोग करेंगे। एसपी नीलेश कुमार ने कहा कि निष्पक्ष और भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न कराने के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है। सभी संवेदनशील बूथों पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की जाएगी।

-------------------------

कुल पैक्सों की संख्या जिनमें निर्वाचन होना है

-जिला अंतर्गत कुल पैक्सों की संख्या जिनमें निर्वाचन होना है - 233

-प्रथम चरण में निर्वाचन होने वाले पैक्सों की संख्या- 57

-द्वितीय चरण में निर्वाचन होने वाले पैक्सों की संख्या - 40

-तृतीय चरण में निर्वाचन होने वाले पैक्सों की संख्या- 44

-चतुर्थ चरण में निर्वाचन होने वाले पैक्सों की संख्या- 40

-पंचम चरण में निर्वाचन होने वाले पैक्सों की संख्या- 52

------------------------

निर्वाचन व्यय की सीमा

-अध्यक्ष पद के लिए -10 हजार

-प्रबंध समिति के सदस्य पद के लिए-5000

---------------------

निर्विरोध चयनित उम्मीदवार

-बिहारशरीफ-5 पैक्स डुमरावां, महम्मदपुर, नकटपुरा, मुरौरा, सरबहदी, तुंगी

-अस्थावां- 4 पैक्स नोआवां, उगावां, ओंदा, जाना

-नूरसराय-2 पैक्स डोईया और नूरसराय पैक्स, मुजफ्फरपुर पैक्स केवल अध्यक्ष पद निर्विरोध

-बिद-3 पैक्स उतरथू, कथराही, जहाना पैक्स निर्विरोध घोषित किए गए हैं।

------------------------

इन तिथियों में होगा चुनाव

प्रथम चरण - 9 दिसम्बर

द्वितीय चरण - 11 दिसम्बर

तृतीय चरण-13 दिसमबर

चतुर्थ चरण- 15 दिसम्बर

पंचम चरण- 17 दिसम्बर

chat bot
आपका साथी